जल संसाधन विभाग की रेनफॉल रिपोर्ट के मुताबिक चित्तौड़गढ़ जिले में सामान्य से 2.5 फीसदी बारिश अधिक दर्ज की गई है। 26 जुलाई की रिपोर्ट के मुताबिक चित्तौड़गढ़ में 271.90 एमएम की जगह 278.69 एमएम बरसात रेकॉर्ड की गई है। वहीं राजसमंद में 26 जुलाई तक सामान्य रूप से 215 एमएम बरसात होनी चाहिए लेकिन यहां 224.64 एमएम बारिश हो चुकी है जो कि सामान्य से 4.5 फीसदी ज्यादा है। हालांकि भीलवाड़ा जिले में अभी सामान्य से कम बरसात 26 जुलाई तक दर्ज की गई है।