तेज गति ने छीनी बाइक सवार तीन की जिंदगी
टोंक. जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बाड़ा जेरे किला के समीप डारडाहिन्द मोड़ पर तेज गति से आ रही लोक परिवहन बस ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल सवार एक महिला समेत तीन जनों की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल सवार महिला करीब 20 फीट उछल कर दूर जा गिरी।
वहीं मोटरसाइकिल सवार दोनों बस के साथ घसीटते हुए करीब 20 फीट तक चले गए। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद ने बताया कि मृतक पालड़ी थाना मेहंदवास निवासी राधाकिशन (70) पुत्र अमरा जाट, उसकी पत्नी चाहू देवी जाट (68) तथा महराम (68) पुत्र रामदेव जाट है। यह तीनों मोटरसाइकिल से परासिया गांव जा रहे थे। रास्ते में हाइवे पर हादसा हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने लोक परिवहन बस को जब्त कर लिया और उसमें सवार यात्रियों को अन्य वाहनों से भेज दिया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
टैक्सी को ट्रेलर ने मारी जोरदार टक्कर, पति-पत्नी और जेठ की मौत
पति-पत्नी और जेठ की मौत
बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में बुधवार को टैक्सी और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि पति-पत्नी व जेठ की मौके पर मौत हो गई जबकि टैक्सी चालक व एक अन्य महिला गंभीर घायल हो गई, जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
गंगाशहर एसएचओ लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि देशनोक के भूरा बास निवासी झंवरलाल 65 पुत्र दीपचंद भूरा, सुंदरलाल 60 पुत्र दीपचंद भूरा एवं उनकी पत्नी राजूदेवी 55 पत्नी सुंदरलाल भूरा अपनी पुत्रवधु निकिता 30 पत्नी शिखर भूरा के साथ टैक्सी में देशनोक से बीकानेर आ रहे थे। भीनासर चूंगी चौकी से आगे उदयरामसर मोड पर ओवर टेक करने के चक्कर में ट्रेलर ने टैक्सी को टक्कर मार दी, जिससे टैक्सी में सवार झंवरलाल, सुंदरलाल व राजूदेवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि निकिता व टैक्सी चालक महादेव शर्मा गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
लग्जरी कार से शराब की तस्करी, प्रेमी-प्रेमिका चढ़े पुलिस के हत्थे
स्कूटर सवार दो महिलाओं की मौत
उदयपुर. चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाइवे पर नवानिया के पास बुधवार शाम करीब चार बजे एक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार खरसाण निवासी भरत (35) अपनी मां वदामी (62) पत्नी सत्यनारायण व पत्नी निर्मला (32) के साथ स्कूल से मेनार से खरसाण आ रहा था। इस दौरान नवानिया ओवरब्रिज के पास ट्रेलर ने स्कूटर को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों महिलाओं को ट्रेलर ने कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटर चालक भरत को भी चोटें आई।
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
झुंझुनूं-दिल्ली हाइवे पर बीड़ चैक पोस्ट के पास लोक परिवहन की बस व कार की आमने सामने भिड़ंत में कार में सवार चिड़ावा के दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बस में सवार सात यात्री घायल हो गए। घायलों को निजी वाहनों व एम्बुलेंस की से बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार राजस्थान लोक परिवहन की बस चिड़ावा की तरफ जा रही थी और चिड़ावा की तरफ से कार आ रही थी कि बीड़ चैक पोस्ट के पास दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार मंदीप उर्फ प्रवीण पुत्र सुमेरसिंह जाट निवासी एसबीआइ बैंक के पास चिड़ावा की मौके पर ही मौत गई। जबकि उसके दोस्त राजकुमार पुत्र रामेश्वरलाल मील निवासी चौधरी कालोनी चिड़ावा को गंभीर हालत में एंबुलेंस से बीडीके अस्पताल बीडीके अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृ़त घोषित कर दिया। जबकि बस में सवार सात यात्री घायल हो गए।