यह भी पढें :
Holiday : दो दिन का अवकाश घोषित, 17 सितंबर व 5 नवंबर का रहेगा अवकाश बांध में बारे आप 10 बातें भी जानिए…. 1-बांध में कुल 18 गेट हैं, जो 15 गुणा 14 मीटर की साइज के बने हैं।
2-बांध 7 वीं बार पूरा लबालब हुआ है। पिछली छह बार यह बांध अगस्त में लबालब हुआ है। पहली बार सितम्बर में इसके गेट खोले गए। 3-बांध के सभी गेट आज तक एक बार नहीं खोले गए हैं। वर्ष 2019 में इस बांध के 18 में से 17 गेट खोले गए थे।
4-जयपुर, अजमेर और टोंक के शहरी और कई ग्रामीण इलाकों में पेयजल की आपूर्ति होती है। 5-बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर तक है। जो इस समय पूरा भर चुका है।
6-बीसलपुर बांध में सर्वाधिक पानी 5 सितम्बर को आया। इस दिन एक ही दिन में 40 सेंटीमीटर तक पानी आया है। 7-त्रिवेणी का बहाव गेज सर्वाधिक 25 अगस्त को सर्वाधिक रहा था। इस दिन त्रिवेणी 4.30 मीटर गेज के साथ बही थी।
8-वर्ष 2004 में निर्माण के बाद पहली बार बांध के गेट खुले थे। 9-बांध के एक गेट से 6 हजार क्यूसेक पानी छोड़ रहे हैं। इस तरह कुल 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
10-बीसलपुर बांध के गेट संख्या 9 व 10 खोलकर बनास नदी में पानी की निकासी शुरू। बांध में 18 गेट हैं। ये दोनों गेट बांध के बीचों-बीच आते हैं। यह भी पढें :
Bisalpur Dam 6 September Latest Update : बांध लबालब और खुल गए गेट