नक्सल दहशत कम हुई तो बस्तर दर्शन को उमड़े सैलानी
बस्तर में नक्सल दहशत कम हुई तो साल के अंतिम सप्ताह में बस्तर दर्शन करने लगी सैलानियों की भीड़ लग गई है बस्तर संभाग के अलावा पड़ोसी प्रान्त,ओड़िसा,तेलंगाना,पश्चिम बंगाल,महाराष्ट्र के साथ साथ कई विदेशी सैलानी भी बस्तर पहुंच गए है
चित्रकोट, तीरथगढ़ और हाँदावाड़ा प्रपात दखने बढ़ी पर्यटकों की भीड़ओडिशा,पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के सैलानी बड़ी संख्या में पहुंच रहे बस्तर
चित्रकोट जल प्रपात देखने लगी पर्यटकों की भीड़
जगदलपुर. इन दिनों पर्यटन केंद्रों में सैलानियों की जो भीड़ उमड़ रही है उससे स्थानीय छोटे व्यापारी और हॉटल संचालको की तो पौ बारह हो गई है इस साल पहली बार अबूझमाड़ में स्थित हाँदावाड़ा जल प्रपात में सबसे अधिक भीड़ देखी जा रही है स्थानीय दुकानदार पाकलू कश्यप का कहना है कि इन दिनों लगभग दो हज़ार से अधिक सैलानी प्रतिदिन हाँदावाड़ा पहुंच रहे है ।
इन सैलानियों की भीड़ के कारण रास्ते मे कई छोटी-छोटी दुकानें और होटल खुल गए है इससे करीब 80-100 लोगो को रोजगार भी मिल रहा है पाकलू का कहना है कि छिंदनार में इन्द्रावती में पुल बनने तथा हाँदावाड़ा तक कच्ची सड़क विस्तार के कारण यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है सरकार को हाँदावाड़ा तक पक्की सड़क बनवा देनी चाहिए ताकि लोगो को वहां तक पहुंचने में सहूलियत हो।
होटलों में जगह नही स्टे होम भी हुए फुल
इस बार जगदलपुर के हॉटल और लॉज भी लगभग फुल हो गए है स्टे होम के संचालक शकील रिज़वी बताते है कि इस वर्ष पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ गई है बस्तर में बोदल,लोहंडीगुड़ा,चित्रकोट,नगरनार सहित दर्जन भर इलाको में स्टे होम की जो व्यवस्था है वह भी फुल है वही बस्तर हॉटल एसोसिएशन के अध्यक्ष जतिन जायसवाल ने बताया कि जगदलपुर के लॉज और और कॉटेज में इन दिनों काफी सैलानियों ने ऑनलाइन बुकिंग करवा रखी है इस कारण जगह नही है ।
कांगेरघाटी में नही मिल रही जिप्सी
कांगेरघाटी नेशनल पार्क में जिप्सियों के माध्यम से ही अंदर प्रवेश की इजाजत है लेकिन जिप्सियों की सीमित संख्या है और लोग एडवांस बुकिंग करवा रखे है इसलिए बिना एडवांस बुकिंग के सैलानियों को काफी इंतज़ार करना पड़ रहा है जिन्हें जिप्सी नही मिल रही है वे बैरंग लौटने य फिर दूसरे दिन का इंतज़ार करने विवश है ।
Hindi News / Jagdalpur / नक्सल दहशत कम हुई तो बस्तर दर्शन को उमड़े सैलानी