लेकिन इसके लिए प्रदेशभर से करीब 2300 से अधिक लोगों ने न केवल आवेदन जमा किया बल्कि वे इसके लिए सीएमएचओ ऑफिस पहुंच गए। इसका नतीजा यह हुआ कि विभाग के इतने सारे लोगों के फार्म का वेरिफिकेशन करने में भी पूरा दिन निकल गया। ऐसे में आनन-फानन में विभाग ने देर रात इसके लिए होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया और सभी आवेदकों को वापस जाने के लिए कह दिया।
CG News: नौकरी के लिए रात 12 बजे तक भूखे-प्यास इंतजार करते रहे, आखिरी में परीक्षा रद्द
नौकरी के लिए यहां प्रदेशभर से लोग पहुंचे थे। मंगलवार को नर्सिंग ऑफिसर चार और
स्टाफ नर्स के चार पदों के लिए भर्ती होनी थी। इसमें सुबह 10 से 11 बजे तक दावा आपत्ति लेने का समय, इसके निराकरण के लिए 11 से दोपहर 1 बजे तक और इसके बाद लिखित परीक्षा के लिए 2 से 4 बजे तक का समय दिया है। नौकरी के लिए सभी शाम तक स्थिति साफ होने की सोच के साथ यह लोग पहुंचे थे।
इसके लिए कोई अपने पिता के साथ आया था तो कोई अपने भाई के साथ तो कुछ अपने पति के साथ। लेकिन विभाग की अव्यवस्था व अदूरदर्शिता के चलते उन्हें यहां बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। बिना खाना खाए यहां छात्र अपनी बारी का इंतजार करते रहे। वह भी 14-14 घंटे तक। आखिरी में जब देर हो गई तो रात 12 बजे विभाग ने भी कह दिया कि वे परीक्षा रद्द कर रहे हैं। आने वाले समय में इसकी जानकारी दे दी जाएगी।
भर्ती के लिए पहुंचे लोगों ने पत्रिका को बताया दर्द
जशपुर, अमित जायसवाल: मैं जशपुर से यहां पहुंचा हूं। नोटिफिकेशन देखने पर समझ आया था कि शाम होते होते सारी स्थिति साफ हो जाएगी। लेकिन यहां तो रात तक आधी प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई है। अब परीक्षा भी रद्द हो गई है। अधूरे काम कर वापस जाना पड़ रहा है। घर वाले पूछेंगे तो क्या कहूंगा। रायपुर, देवेंद्र मंडावी: भूखे-प्यासे अपनी बारी का इंतजार कर रहे, रायपुर से नौकरी के लिए यहां पहुंचे हैं। इससे पहले भी कई जगह भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए लेकिन इस तरह की अव्यवस्था कहीं नहीं देखी। सुबह से भूखे प्यासे नौकरी के लिए यहां इंतजार करते रहे।
जशपुर, मंजू मंडावी: परिवार वाले बार-बार पूछ रहे हैं कि परीक्षा का क्या हुआ। अब परीक्षा भी रद्द हो गई। शहर बंद भी हैं। ऐसे में क्या करें समझ नहीं आ रहा। रात के 11 बज रहे हैं परीक्षा नहीं हुई कहने पर कौन विश्वास करेगा। व्यवस्था दुरूस्त करना होगा। वहीं अब एक बार और आना होगा। व्यवस्था बेहद शर्मनाक है।
अंतिम सूची तक फाइनल नहीं कर सका विभाग, पुलिस ने कराया शांत
CG News: नौकरी के लिए सीएमएचओ ऑफिस के सामने 14 घंटे से खड़े प्रतिभागियों का पेशेंस ने जवाब दे दिया। इसके बाद उन्होंने यहां विभागीय टीम के उपर ही सवालों की बारिश शुरू कर दी। देरी की वजह, सेटिंग का अंदेशा समेत अन्य बाते कहकर सभी गेट तक पहुंच आए। गुस्सा देखते हुए विभाग ने भी पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस तब टीम के मेंबर अपर कलेक्टर प्रवीण वर्मा बाहर आए और उन्होंने सभी छात्रों से बात की और कहा कि परीक्षा रद्द की जा रही है इसलिए वे वापस जा सकते हैं। निराश छात्र रात के वापस लौटे।
बस्तर, सीएमएचओ संजय बसाख: काफी अधिक संख्या में लोग पहुंच गए थे। इसलिए प्रक्रिया को ट्रांसपरेंट तरीके से करने में ही समय लग गया। कभी भी
आचार संहिता लग सकती है इसलिए प्रयास है जल्द ही यह भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाए। इसलिए तेजी से प्रयास किया जा रहा है। कुछ दिक्कत हो रही है लेकिन सहीं तरीके से भर्ती हो इसे सुनिश्चित करने में समय लग गया। जल्द ही परीक्षा लिया जाएगा। पात्र लोगों को इसकी जानकारी दे दी जाएगी।