scriptCG News: मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट लाइसेंस नवीनीकरण की तैयारियां जल्द होगी पूरी, जानिए क्या है खास? | CG News: Maa Danteshwari Airport license renewal preparation | Patrika News
जगदलपुर

CG News: मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट लाइसेंस नवीनीकरण की तैयारियां जल्द होगी पूरी, जानिए क्या है खास?

CG News: बैठक में सीआरपीएफ बैरेक का अन्य जगह स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा एयरपोर्ट के समीप कचरा सीवेज डंपिंग और जलाने पर रोक लगाया जाएगा।

जगदलपुरJan 08, 2025 / 02:40 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट रनवे, लाइसेंस नवीनीकरण की तैयारी, निर्माण व विकास कार्यों को पूर्ण करने कलेक्टर हरिस एस ने कहा है। उन्होंने इस संबंध में सोमवार को अधिकारियों और कर्मचारियों की एयरपोर्ट परिसर में महत्वपूर्ण बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की।

संबंधित खबरें

CG News: रनवे समतलीकरण कार्य के संबंध में किया गया चर्चा

उन्होंने बैठक में जगदलपुर एयरपोर्ट के रनवे री-कारपेटिंग, आईसोलेशन वे का निर्माण कार्य, पैरीमीटर रोड का चौड़ीकरण कार्य, कंसरटिना कोइल को बदलने संबंधी कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने कहा है। इसके अलावा रनवे मार्किंग, रनवे लाईट का कार्य अविलंब करने कहा है।
रनवे 24 केश गेट के समीप एक कक्ष निर्माण, न्यू हैलीपेड और पैरीमीटर रोड का कार्य त्वरित पूर्ण करने और रनवे समतलीकरण कार्य के संबंध में चर्चा किया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त निर्भय साहू, एयरपोर्ट प्रबंधन के विदेश गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें

Maa Danteshwari Mandir: मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर में लगाए गए ‘क्यूआर कोड’, अब ऐसे मिलेगी ऐतिहासिकता और धार्मिक महत्व की जानकारी…

डीजीसीए के निरीक्षण की तैयारी

वार्षिक लायसेंस नवीनीकरण किया जाता है, इसके लिए डीजीसीए के निरीक्षण की तैयारी को पूर्ण करने कहा है। लायसेंस नवीनीकरण सहित अन्य सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से निर्माण कार्य के लिए 10 जनवरी तक टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने कहा है।

सीआरपीएफ बैरक होगा स्थानांतरित

CG News: बैठक में सीआरपीएफ बैरेक का अन्य जगह स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा एयरपोर्ट के समीप कचरा सीवेज डंपिंग और जलाने पर रोक लगाया जाएगा। (chhattisgarh news) भवन निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र और अवैध निर्माण पर रोक लगाया जाएगा। होमगार्ड के परेड ग्राउंड में स्थित गेट को परेड उपरांत बंद करने कहा गया है। इसके अलावा होमगार्ड के कैंप के नजदीक बांस की झाड़ियों को कटाई करवाई जाएगी।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट लाइसेंस नवीनीकरण की तैयारियां जल्द होगी पूरी, जानिए क्या है खास?

ट्रेंडिंग वीडियो