scriptRahul Gandhi In Bastar: जनसभा में फिसली राहुल गांधी की जुबान, दंतेश्वरी माता को बोले दंतेश्वर माया की जय | rahul gandhi said in bastar - Danteshwar Maya jai to danteshwari mata | Patrika News
जगदलपुर

Rahul Gandhi In Bastar: जनसभा में फिसली राहुल गांधी की जुबान, दंतेश्वरी माता को बोले दंतेश्वर माया की जय

Rahul Gandhi Jansabha In Bastar: राहुल गांधी ने बस्तर में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा संबोधित करते वक्त राहुल गांधी कुछ ऐसा कह गए जिससे जनसभा में बैठे सभी लोग घंटों देरी तक ठहाके लगाते रहे।

जगदलपुरApr 14, 2024 / 08:29 am

Kanakdurga jha

rahul_gandhi_in_bastar.jpg
Rahul Gandhi In Bastar: कांग्रेस का वोट बैंक बढ़ाने आज (13 अप्रैल, दिन- शनिवार) को राहुल गांधी ने बस्तर में जनसभा को संबोधित किया। जगदलपुर के लाल बहादुर शास्त्री मैदान में राहुल गांधी ने बस्तर के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की। इस दौरान जनसभा संबोधित करते वक्त राहुल गांधी कुछ ऐसा कह गए जिससे जनसभा में बैठे सभी लोग घंटों देरी तक ठहाके लगाते रहे।
यह भी पढ़़ें: राहुल गांधी की जनसभा में कवासी लखमा के बिगड़े बोल, कहे – मोदी फर्जी है, जनता से झूठ बोलता है…

Rahul Gandhi Jansabha In Bastar: दरअसल, बस्तर में जनसभा को संबोधित करते समय राहुल गांधी ने दंतेश्वरी माता को जय दंतेश्वर माया कह डाला। ये सुनने के बाद लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए। राहुल गांधी का ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को छत्तीसगढ़ के बीजेपी के सोशल मीडिया ने भी एक्स में शेयर किया है। बस्तर में कांग्रेस के इस जनसभा में राहुल गांधी से पहले कवि लखमा ने जनसभा संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कहा कि – मोदी फर्जी है, जनता से झूठ बोलता है।
https://twitter.com/hashtag/Noob?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8wr3p6

Hindi News / Jagdalpur / Rahul Gandhi In Bastar: जनसभा में फिसली राहुल गांधी की जुबान, दंतेश्वरी माता को बोले दंतेश्वर माया की जय

ट्रेंडिंग वीडियो