scriptCG News: बरती जा रही भारी लापरवाही! सड़क पर गिट्टी और रेत डंप, हर दिन हो रहे हादसे | CG News: Ballast and sand dumped on road, accidents happening every day | Patrika News
जगदलपुर

CG News: बरती जा रही भारी लापरवाही! सड़क पर गिट्टी और रेत डंप, हर दिन हो रहे हादसे

CG News: लाल चर्च के आगे एसडीएम कार्यालय तक बन रहे नाले के काम में भारी लापरवाही बरती जा रही है। कलेक्ट्रेट से 100 मीटर दूर व एसडीएम दफ्तर के सामने दिन भर धूल का गुबार बना हुआ रहता है।

जगदलपुरJan 14, 2025 / 01:55 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: लाल चर्च के आगे एसडीएम कार्यालय के सामने से नाले का निर्माण किया जा रहा है। इस काम में व्यापक स्तर पर लापरवाही हो रही है। काम नाले का हो रहा है लेकिन बीते डेढ़ महीने से पूरी सड़क इस काम से प्रभावित है। सड़क पर मिट्टी, गिट्टी और रेत फैला हुआ है जिस वजह से आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं। सड़क पर मिट्टी होने से धूल का गुबार उठ रहा है।

CG News: धूल और हादसे के खतरे का जोखिम

यहां से दो पहिया वाहन से गुजरने वाले लोगों का यहां से गुजरना मुहाल हो गया है। कछुआ गति से यह काम चल रहा है और डेढ़ महीने के बाद भी काम पूरा नहीं हो पाया है। यह सड़क शहर की व्यस्त सड़कों में से एक है। यहां से होकर बोधघाट और शांति नगर जैसे रिहायशी इलाके तक लोग जाते हैं। लगभग 5000 गाड़ियां इस रास्ते से हर दिन गुजरती हैं।
निर्माण एजेंसी नगर निगम है और निगम के निर्माण विभाग के अफसरों से जब इस काम में बरती जा रही लापरवाही के बारे में पूछा गया तो उनका सिर्फ इतना कहना था दिखवाते हैं। जबकि इस रास्ते से गुजरने वाले लोग पिछले डेढ़ महीने से धूल और हादसे के खतरे का जोखिम उठा रहे हैं। जिम्मेदारों को लोगों की कोई चिंता नहीं है।

अफसर भी तो सड़क से गुजर रहे वो क्यों मौन

इस सड़क का उपयोग सिर्फ आम जनता नहीं कर रही है बल्कि अफसर भी कर रहे हैं। हर दिन एसडीएम कार्यालय कई अफसर आते जाते हैं लेकिन उन्हें भी यहां हो रही लापरवाही नहीं दिख रही है। वे बंद गाड़ियों से होकर दफ्तर पहुंच जाते हैं और उनकी गाड़ी के पीछे चल रही जनता धूल फांकती रहती है। अफसर इस काम को लेकर मौन क्यों हैं यह बड़ा सवाल है।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

गिट्टी और रेत की वजह से स्लीप हो रहे वाहन

निर्माण के लिए लाए गए गिट्टी और रेत सड़क पर डंप किए गए हैं, जो सड़क के बीचो-बीच बिखरे हुए हैं। जब भी कोई दो पहिया वाहन सड़क से गुजरता है तो वाहन का टायर रेत और गिट्टी में फंसकर स्लीप होता है और इसी वजह से वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं। रात के वक्त सड़क पर ज्यादा खतरा होता है क्योंकि नए लोगों को सड़क पर फैला खतरा नहीं दिखता।
ए सडीएम दफ्तर को कुछ महीने पहले ही इस सडक़ पर शिफ्ट किया गया है। जब से दफ्तर यहां आया है तब से सडक़ पर ट्रैफिक दबाव और बढ़ गया है। बढ़ते ट्रैफिक दबाव के बीच यहां हो रहे काम ने राहगीरों की परेशानी और बढ़ा दी है। यहां से गुजरते हुए चार पहिया वाहन धूल उड़ाते हैं तो दो पहिया वाहन चालकों को वहीं धूल फांकना पड़ता है। लोगों को हो रही इस परेशानी पर सारे जिम्मेदार मौन हैं और ठेकेदार मननमर्जी कर रहा है। अफसरों और ठेकेदार के गठजोड़ का खामियाजा शहर की जनता भुगत रही है।

निर्माण की गुणवत्ता पर भी उठ रहे सवाल

CG News: एक ओर जहां यह पूरा काम लापरवाहीपूर्वक किया जा रहा है तो वहीं काम की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। ठेकेदार ने जेसीबी लगाकर नाली को नाले का स्वरूप दे दिया। (chhattisgarh news) खुदाई से निकली मिट्टी सड़क पर पाट दी और अब नाले में कांक्रीट की ढलाई हो रही है जिसमें सीमेंट कम और रेत ज्यादा मिलाया जा रहा है। जहां तक अभी काम हुआ है उसकी ही परतें जल्द उखडऩे लगेंगी। यह निर्माण के जानकार खुद कह रहे हैं।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: बरती जा रही भारी लापरवाही! सड़क पर गिट्टी और रेत डंप, हर दिन हो रहे हादसे

ट्रेंडिंग वीडियो