scriptPatrika Raksha Kavach Abhiyan: मैडम मैसेज तो खोल लो… देख तो लो, साइबर ठगों ने शिक्षिका को ऐसे बनाया शिकार, जानें मामला | Patrika Raksha Kavach Abhiyan: how cyber thugs made teacher their victim | Patrika News
जगदलपुर

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: मैडम मैसेज तो खोल लो… देख तो लो, साइबर ठगों ने शिक्षिका को ऐसे बनाया शिकार, जानें मामला

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: पत्रिका में साइबर ठगी को लेकर छपी खबरें पढ़कर ठगी से बचने का उपाय सूझा तो साइबर ठगों ने शिक्षिका को बार-बार फोन किया। जागरूकता से ठगी का शिकार होने से महिला बच गई।

जगदलपुरDec 12, 2024 / 11:25 am

Laxmi Vishwakarma

Patrika Raksha Kavach Abhiyan
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: पिछले महीने शिक्षिका नीलम सोरी के पास एपीके लिखा लिंक मैसेज आया जिसके बाद अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने कहा, मैडम मैसेज तो खोल लो… देख तो लो। इसके बावजूद शिक्षिका ने मैसेज खोल कर नहीं देखा। इसके बाद फिर कॉल आया और कहा गया मैडम मैसेज तो देख लो, ट्रॉजेक्शन मैसेज है..वेरीफिकेशन के लिए। मैडम का कोई रिप्लाई नहीं मिलने पर अनजान नंबर से कॉल आना बंद हो गया।

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: ऐसे बनाया ठगी का शिकार

कुछ दिनों बाद एयरटेल सेटअप बॉक्स लगाने का ऑफर कॉल आया जिसमें कम कीमत पर सेटअप बॉक्स लगवाने का ऑफर दिया गया। इसमें कॉलर अपना पता दिल्ली का बताया और कहा कि एयरटेल का सेटअप बॉक्स लगाकर सभी मनपंसद चैनल देखने के पैसे कम लगेंगे। कम रुपए में सेटअप बॉक्स लगाने का झांसा देकर ठगी करने पैसा लगाने कहा गया जिसके बाद एयरटेल का ऑफिस आने की बात कहने पर फोन कट हो गया।

कहा धन्यवाद पत्रिका

शहर के 5वीं बटालियन कांगोली में रहने वाली शिक्षिका परिवर्तित नाम नीलम सोरी ने अपने साथ हुई आप बीती को बताते हुए कहा कि वह पत्रिका का शुक्रगुजार है जिनके द्वारा समय समय पर साइबर ठगी से संबंधित खबरे चलाते हुए सायबर ठगों के द्वारा अपनाए जाने वाले तरीकों की जानकारी दी और इससे बचने के उपाय बताए। (Chhattisgarh News) यही वजह है कि वह साइबर ठगों के बातों में नहीं आई और साइबर ठगी के शिकार होने से बच गई।
यह भी पढ़ें

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: सोशल मीडिया रिलेटेड क्राइम के बारे में जानें…

जानबूझकर करते हैं फोन कॉल

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: शिक्षिका नीलम सोरी ने बताया कि ठगी के कई मामले में साइबर ठग बहुत ही चालाकी से उनकी नंबर जुटाया। ठगों के फोन कॉल आने के दौरान उनके बैंक एकाउन्ट में काफी रकम जमा था जिसे वह मकान खरीदने के लिए रखे थे।
साइबर ठग उनके बैंक का डिटेल पहले से ही देख रखे थे, शायद यही वजह है कि उन्हें साइबर ठग बार बार फोने कर अपने झांसे में लेने की कोशिश करते रहे। बाद में उसने अपने जमा रकम से मकान खरीदने के लिए पैसे निकाल लिए जिसके बाद उन्हें फोन कॉल आने बंद हो गए।

साइबर ठगी से बचने जागरूकता जरूरी

नीलम ने कहा कि साइबर ठगी से बचने के लिए पत्रिका द्वारा चलाया जा रहा अभियान अच्छी पहल है। ठगी से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है। जनता को जागरूक करने का काम पत्रिका ने किया है।

Hindi News / Jagdalpur / Patrika Raksha Kavach Abhiyan: मैडम मैसेज तो खोल लो… देख तो लो, साइबर ठगों ने शिक्षिका को ऐसे बनाया शिकार, जानें मामला

ट्रेंडिंग वीडियो