scriptPatrika Raksha Kavach Abhiyan: बस्तर हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने ली शपथ, खुद रहेंगे सचेत औरों को भी करेंगे जागरूक… | Patrika Raksha Kavach Abhiyan: Bastar High School students took oath against crimes | Patrika News
जगदलपुर

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: बस्तर हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने ली शपथ, खुद रहेंगे सचेत औरों को भी करेंगे जागरूक…

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर ठगी का मामला दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। और लोग उसका शिकार भी हो रहे है। जिससे जागरूक होने के लिए अपराधों के विरूद्ध पत्रिका का अभियान लगातार जारी है।

जगदलपुरDec 11, 2024 / 11:20 am

Laxmi Vishwakarma

Patrika Raksha Kavach Abhiyan
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर अपराध के खिलाफ जनसमान्य को जागरूक करने पत्रिका रक्षा कवच अभियान चला रहा है। अभियान के साथ अब शहर का हर वर्ग जुड़ता जा रहा है। अभियान के तहत मंगलवार को बस्तर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने शपथ ली कि वे साइबर अपराध के खिलाफ खुद सचेत रहेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे।

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: अपराधों के विरुद्ध पत्रिका अभियान

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के प्राचार्य बीएस रामकुमार ने कहा कि साइबर अपराध अब देशव्यापी समस्या बन चुकी है। (Chhattisgarh News) हर शहर, कस्बे और गांव में रहने वाले लोग साइबर अपराध का शिकार बन रहे हैं। हजारों रुपए से लेकर करोड़ों रुपए तक की ठगी हो रही है। इस अपराध की जद में आने से कोई नहीं बच पाया है।
हर-आम और खास को इसने प्रभावित किया है। ऐसे में समूचे समाज की जिम्मेदारी बनती है कि वह इसे लेकर खुद भी जागरूक बने ओर दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि पत्रिका की यह मुहिम जनहित से जुड़ी हुई है। इसके जरिए लोगों में चेतना आ रही है।
यह भी पढ़ें

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: सोशल मीडिया रिलेटेड क्राइम के बारे में जानें…

पत्रिका में लगातार प्रकाशित हो रहे समाचार

वे साइबर अपराध की गंभीरता को समझ पा रहे हैं। (Chhattisgarh News) पहली बार किस अखबार ने इस मुद्दे को लेकर जिम्मेदारी उठाई है और वह भी पूरी मजबूती के साथ। पत्रिका में इस संबंध में लगातार प्रकाशित हो रहे समाचार भी लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक व शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

पत्रिका की मुहिम से आएगी व्यापक जागरूकता

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि पत्रिका की इस मुहिम से लोगों में व्यापक जागरूकता आएगी। पत्रिका अखबार एक और साइबर अपराध पर खबरें प्रकाशित कर रहा तो दूसरी और लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें सीधे जागरूक करने कार्यक्रम आयेाजित कर रहा है। इसका लोगों पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है कि हम साइबर ठगों को मुंह तोड़ जवाब दें और साइबर ठगी को लेकर सजग बनें।

Hindi News / Jagdalpur / Patrika Raksha Kavach Abhiyan: बस्तर हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने ली शपथ, खुद रहेंगे सचेत औरों को भी करेंगे जागरूक…

ट्रेंडिंग वीडियो