scriptसरकार ठोक रही सीना, इधर जिले का हाल बेहाल, इस विभाग ने साल भर में किए केवल दो काम | No development in congress government of one year in Chhattisgarh | Patrika News
जगदलपुर

सरकार ठोक रही सीना, इधर जिले का हाल बेहाल, इस विभाग ने साल भर में किए केवल दो काम

33 योजनाएं चालू ही नहीं हो सकी हैं, जल संसाधन विभाग में 56 कार्य अधूरे, बेपरवाह अफसर-ठेकेदारों को नोटिस की तैयारी

जगदलपुरDec 20, 2019 / 04:34 pm

CG Desk

सरकार ठोक रही सीना, इधर जिले का हाल बेहाल, इस विभाग ने साल भर में किए केवल दो काम

सरकार ठोक रही सीना, इधर जिले का हाल बेहाल, इस विभाग ने साल भर में किए केवल दो काम

जगदलपुर. एक तरफ प्रदेश सरकार अपने सफल एक साल पूरे होने का जश्न मना रही है वही प्रशासनिक विभाग की जमीनी हकीकत कुछ और ही बया कर रही है। प्रदेश के जगदलपुर जिले के एक विभाग की सच्चाई सामने आई है। आपको बता दें जिला जल संसाधन विभाग के अंतर्गत सिंचाई, मनरेगा, डीएमएफटी व विशेष केन्द्रीय सहायता योजना के तहत के इस साल 58 कार्य किए जाने थे। इनमें केवल 2 कार्य ही पूर्ण किए गए हैं, जबकि शेष कार्य ठप हैं। ऐसे में जिले मे सिंचाई परियोजना का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है।
जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के तहत मुताबिक इस साल विभागीय सिंचाई में 19 कार्य के लिए 1 अरब 29 करोड़ 52 लाख स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 12 कार्य अपूर्ण व 7 कार्य शुरु नहीं हो सके हैं। मनरेगा के तहत 18 कार्य में 1 करोड़ 94 लाख रुपए स्वीकृत हैं, जिसमेंं 1 कार्य सालेमेटा में कोसारटेडा बांध स्थल पर सफाई व सीपेज ड्रेन का काम पूरा है। डीएमएफटी के तहत 18 कार्य के लिए 3 करोड़ 86 लाख रुपए स्वीकृत है, जिसमें से 1 कार्य सालेमेटा में ही पूर्ण कराया गया है, वहीं 17 कार्य चालू नहीं किए गए हैं। जबकि विशेष केन्द्रीय सहायता योजना के अंतर्गत तीन में से एक भी कार्य आरंभ नहीं किए गए हैं।
एजेंसी व ठेकेदार नहीं दे रहे ध्यान
जल संसाधन विभाग से राशि स्वीकृत होने के बावजूद बस्तर जिले में एनीकट, स्टापडेम, नहर, नाला निमार्ण नहीं किए जा रहे हैं। एजेंसी व ठेकेदार की उदासीनीता की वजह से योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। जिससे सिंचाई परियोजना के वितरक व लघु नहरों को लाइनिंग कार्य अपूर्ण व चालू नहीं किए जा सके हैं। लेटलतीफी करने वाले ठेकेदारों पर विभाग भी लगाम नहीं कस रहा है।
केन्द्रीय सहायता योजना
विशेष केन्द्रीय सहायता योजना
के अंतर्गत कावापाल के समीप गणेश बहार नाला में 46.16 लख रुपए स्टाप डेम का निर्माण किया जाना है। कुथर में 31 लाख रुपए से स्टापडेम निर्माण कार्य व एरमूर में स्टापडेम निर्माण कार्य के लिए 32 लाख रुपए से कार्य किया जाना हैं।
डीएमएफटी योजना
डीएमएफटी के तहत कुम्हारावंड, डिलमिली, सालेपाल, लेण्ड्रा, कोयनार, भाटपाल, छोटेदेवड़ा में स्टापडेम निर्माण कार्य, चेक डेम निर्माण कार्य, तट-नहर आऊटलेट निर्माण कार्य किया जाना है। इधर इन प्रोजेक्ट के देरी होने को लेकर विभाग भी नोटिस जारी करने की बात कहकर पल्ला झाड़ ले रहा है।
विभागीय कार्य
कोसारटेडा मध्यम सिंचाई परियोजना के तहत वितरक एवं लघु नहरों की सीसी लाईनिंग कार्य किया जाना है। जिसमें एनीकट का निर्माण भोण्ड, बालेंगा, चित्रकोट, लामकेर, कोहकापाल, फरसरा, उदुबेउमरगांव, किया जाना है। बस्तर ब्लाक के तोंगकोंगेरा, आमागुड़ा (चोलनार), इच्छापुर में स्टापडेम निर्माण किया जाना है। चित्रकोट ब्लाक में डिलमिली, पारापुर व्यपवर्तन किया जाना है।
मनरेगा के कार्य
मनरेगा के तहत पंचायत करंदोला, बोडऩपाल, आमाबाल, सिवनी, बोडऩपाल, चित्रकोट, कोरेंगा, डोंगाम, मामड़पाल, मण्डवा, सालेपाल, लेन्ड्रा, कोयनार, कुथर, एरमूर, मटकोट व गढिय़ा में नहर निर्माण, बांध व सिंचाई नाली का निर्माण किया जाना है। चेक डेम निर्माण, स्टाप डेम मरम्मत, डायवर्सन बेसिन गहरीकरण किया जाना है। यह सारे काम लंबे समय से प्रस्तावित हैं।
ठेकेदार को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने कहा जा रहा है। समयावधि पर कार्य पूर्ण नहीं करने वाले ठेकेदार व एजेंसी को नोटिस जारी किया जाएगा।
राजेश गुप्ता, अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, बस्तर

Click & read more Chhattisgarh News.

Hindi News / Jagdalpur / सरकार ठोक रही सीना, इधर जिले का हाल बेहाल, इस विभाग ने साल भर में किए केवल दो काम

ट्रेंडिंग वीडियो