CG Naxal News : जबकि नक्सली नेता रामकृष्ण की डायरी में पद्मा के नाम पर तीन बड़ी राशियों की एंट्री हैं तथा एनआईए द्वारा पिछले दिनों आंध्र प्रदेश में मारे गए छापे में भी कुछ ऐसे दस्तावेज हाथ लगे हैं, (cg news today) जिनमें नक्सलियों के शहरी नेटवर्क में पद्मा के शामिल होने के प्रमाण हैं।
Chhattisgarh Naxal News : 2008 में भिलाई से गिरफ्तार हुई थी पद्मा : भिलाई में 2008 में पद्मा की गिरफ्तारी हुई थी। इस दौरान 10 वर्ष तक छत्तीसगढ़ की जेल में रहने के बाद जब रिहाई हुई तो उसके बाद वह हैदराबाद चली गई थी। (chhattisgarh naxal) सूत्रों के मुताबिक पद्मा उस्मानिया विवि से एलएलएम कर रही हैं। उसका पति बालकृष्ण इस दिनों नक्सल संगठन में सेन्ट्रल कमेटी का सदस्य है तथा ओडिशा स्टेट कमेटी का सचिव भी है। वह ओडिशा की कई घटनाओं में शामिल है।
तेलंगाना, आंध्र में हुई हैं आधा दर्जन गिरफ्तारी Chhattisgarh Naxal News : रामकृष्ण की डायरी के आधार पर एनआईए ने तेलंगाना के हैदराबाद और आंध्र प्रदेश के विजयवाडा में जो छापे मारे हैं । (cg naxal news) उनमें आधा दर्जन अरबन नक्सलियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पदमा से एनआईए काफी दिनों से पूछताछ करने का प्रयास कर रही थी लेकिन वह बार-बार बहाना बना कर बच रही थी। (naxal terror) लेकिन अब न्यायालय की मदद से एनआईए उसे गिरफ्तार करने में सफल तो हो गई, (cg naxal) पर जब तक वह राज उजागर नहीं करवा पाती तब तक नक्सलियों का शहरी नेटवर्क राज ही बना रहेगा।