scriptभतीजा बना हत्यारा, आधी रात चाचा को उतारा मौत के घाट, धारदार चाकू से किया ताबड़तोड़ वार | Nephew killed uncle at midnight, jagdalpur crime news | Patrika News
जगदलपुर

भतीजा बना हत्यारा, आधी रात चाचा को उतारा मौत के घाट, धारदार चाकू से किया ताबड़तोड़ वार

Jagdalpur Crime News : थाना कोड़ेनार के ग्राम सिलकजोड़ी के पटेलपारा में एक भतीजे ने अपने 55 साल के चाचा की धारदार चाकू से वार कर हत्या कर दिया।

जगदलपुरAug 12, 2023 / 06:06 pm

Kanakdurga jha

भतीजा बना हत्यारा, आधी रात चाचा को उतारा मौत के घाट, धारदार चाकू से किया ताबड़तोड़ वार

भतीजा बना हत्यारा, आधी रात चाचा को उतारा मौत के घाट, धारदार चाकू से किया ताबड़तोड़ वार

Jagdalpur Crime News : थाना कोड़ेनार के ग्राम सिलकजोड़ी के पटेलपारा में एक भतीजे ने अपने 55 साल के चाचा की धारदार चाकू से वार कर हत्या कर दिया। कोड़ेनार थाना प्रभारी ने बताया की गत 10 अगस्त की रात ग्राम सिलकजोड़ी के पटेलपारा में रहने वाले हडमो पिता हूंगा पोयमी को उनके बड़े भाई टक्का के बेटे बामन पोयामी ने धारदार चाकू से हमला कर हत्या कर दिया। बताया जा रहा है कि हडमो तथा टक्का दोनो भाई थे जिनमे पूर्व में टक्का की मृत्यु हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

SDM कार्यालय के सामने युवक ने खाया जहर, मचा हड़कंप, प्रशासन ने किया रायपुर रेफर

गांव के पहाड़ी के नीचे जमीन पर हाड़मो के कब्जा था जिस पर उसका भतीजा बामन पोयामी अपना बताकर लगातार विवाद किया करता था। घटना दिवस की रात वह चाचा हाडमो पोयामी के घर पहुंचकर खाट में सो रहे अपने चाचा को चाकू से गले में वार कर मौत का घाट उतार दिया। ग्राम पटेल लखमू कश्यप के सूचना पर मौके पर पहुंचकर कोड़ेनार पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी की पता तलाश कर पकड़ा गया । पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध 302 के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Hindi News / Jagdalpur / भतीजा बना हत्यारा, आधी रात चाचा को उतारा मौत के घाट, धारदार चाकू से किया ताबड़तोड़ वार

ट्रेंडिंग वीडियो