scriptआईएएस रहे रेलमंत्री होम कैडर स्टेट ओडिशा पर है मेहरबान,राज्य ने मांगे 7600 करोड़,बजट में दिए 10,788 करोड़, बस्तर की उपेक्षा | IAS, Railway Minister Home Cadre State is kind to Odisha | Patrika News
जगदलपुर

आईएएस रहे रेलमंत्री होम कैडर स्टेट ओडिशा पर है मेहरबान,राज्य ने मांगे 7600 करोड़,बजट में दिए 10,788 करोड़, बस्तर की उपेक्षा

बस्तर के बैलाडीला के लौह अयस्क परिवहन के द्वारा प्रतिवर्ष तीन हजार करोड़ से अधिक कमाने वाले रेल मंत्रालय ने रेल बजट में बस्तर को अंगूठा दिखा दिया है। इस बजट में ना तो कोई नई रेल मिली है ना ही कोई रेल लाइन और तो और छग में पडऩे वाले रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प को लेकर भी कोई बजट का प्रावधान नहीं किया गया है।

जगदलपुरFeb 11, 2022 / 03:40 pm

मनीष गुप्ता

रेल बजट में नई रेल लाइन के लिए मिला प्रस्ताव ,रेल बजट में छला गया बस्तर

नए रेल बजट में पौने दो हज़ार करोड़ से ओडिशा में रेल लाइन बनेगीं ,हजारो करोड़ की कमाई करने वाला रेलवे बस्तर को सुविधाए नहीं दे रहा है |

जगदलपुर. रेल बजट में रेलमंत्री पड़ोसी प्रान्त ओडिशा पर मेहरबान रहे हैं। 2022-23 के रेल बजट में ओडिशा की रेल परियोजनों के लिए बजट 10788 करोड़ से अधिक का प्रावधान किया गया है। जिसमें आठ नई रेल परियोजनाओं के लिए1806 करोड़ तथा रेल लाईन दोहरीकरण एव अन्य के लिए लगभग 8700 करोड़ की व्यवस्था की गई है।
बस्तर की रेल परियोजनाओं को डाला ठंडे बस्ते में
आदिवासी अंचल बस्तर को हर बार रेल बजट में सिर्फ छला जाता है। यहां की आधा दर्जन रेल परियोजनाओं का सर्वे हो चुका है किन्तु उन्हें आगे बढ़ाने ना तो रेलवे बोर्ड गंभीर है और ना ही यहां के जनप्रतिनिधि। जब जब नागरिकों का दबाव बढ़ता है। तब तब रेलवे कोई न कोई झुनझुना पकड़ा देता है। बस्तर का आधा इलाका ईस्ट कोस्ट रेल जोन में तो आधा बिलासपुर रेल जोन के बीच फंस कर रह गया है। चार दशकों से प्रस्तावित दल्ली राजहरा-जगदलपुर रेल मार्ग इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। इसी तरह धमतरी-कांकेर-जगदलपुर होते हुए सुकमा जिले के कोंटा तक कुल 372.2 किमी रेल मार्ग का सर्वे 2017 में हो चुका है। तब इसकी लागत 4617.18 करोड़ थी। यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड में जमा है। इसी तरह मलकानगिरी से दंतेवाड़ा रेलमार्ग का सर्वे रेल बजट में प्रस्तावित है पर रेल प्रबन्धन इसे ठंडे बस्ते में डाले हुए है। किरन्दुल – बीजापुर रेल मार्ग का सर्वे हो चुका है वर्ष 2017 में। इसकी लागत 1227.36 करोड़ थी, इसी तरह बीजापुर-सूरजपुर रेलमार्ग का सर्वे पूर्ण हो चुका है। किरन्दुल- मनगुरु का भी सर्वे पूर्ण हो चुका है किंतु बजट के आभाव में यह कार्य भी लंबित है। इसी तरह धमतरी-कांकेर तथा धमतरी -नगरी -माकड़ी रेल मार्ग का सर्वे पूर्ण हो चुका है। यह सभी प्रस्ताव रेलवे बोर्ड में लंबित है। इनकी सुध लेने वाला कोई नही है।
ओडिशा को मिला सर्वाधिक रेल बजट
ईस्ट-कोस्ट रेल जोन जिसका मुख्यालय भुवनेश्वर में है इस वर्ष ओडिशा सरकार ने रेल परियोजनाओं के लिए 7600 करोड़ मांगे थे लेकिन केंद्रीय बजट 2022-23 में,जोन को 10 हजार 788 करोड़ का बजट मिला है। जिसमें से लगभग 9,734 करोड़ रुपये का आवंटन ओडिशा राज्य की रेल परियोजनाओं में खर्च होना है। ओडिशा के लिए यह अब तक का सबसे अधिक बजटीय प्रावधान बताया जा रहा है। यह रेलवे के बुनियादी ढांचे के साथ-साथ सुरक्षा से संबंधित परियोजनाओं के लिए राज्य की मांगों से अधिक है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ओडिशा कैडर के आईएएस रहे हंै इसलिए वे ओडिशा की रेल परियोजनाओं को लेकर उनकी ज्यादा दिलचस्पी है। अधिकारी ने कहा कि ओडिशा के लिए इस वित्तीय वर्ष का बजट आवंटन पिछले साल के आवंटन से 2,738.5 करोड़ रुपये अधिक है। गत वर्ष ओडिशा का आबंटन 6,995.58 करोड़ रुपये था ।
ओडिशा की नई रेल लाईनो के लिए 1806 करोड़

ओडिशा राज्य के लिए मिले कुल बजट 9734 करोड़ में से 1806 करोड़ 8 नई रेल लाईनो के निर्माण के लिए मंजूर किये गए है जिनमे आधा दर्जन वह रेलमार्ग है जो कि बस्तर की सीमा से लगे हुए है। इसके अलावा दोहरीकरण के लिए 3,643.86 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। बजट में सबसे अधिक 891.55 करोड़ रुपये 289 किलोमीटर लंबी खुर्दा रोड-बलांगीर रेल लाइन के लिए और उसके बाद अंगुल-सुकिंडा के लिए 475 करोड़ रुपये, बंसापानी-दैतारी के लिए 300 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. तमका-जाखापुरा, तालचेर-बिमलागढ़ के लिए 250 करोड़ रुपये, संबलपुर-तालचेर के लिए 172.5 करोड़ रुपये और खुर्दा-बरंगा तीसरी लाइन के लिए 164 करोड़ रुपये का आवंटन। इसके अलावा, केंद्र सरकार ने हरिदरपुर-पारादीप रेल लाइन के लिए 85 करोड़ रुपये, संबलपुर-टिटलागढ़ रेलवे लाइन के लिए 79.5 करोड़ रुपये, जयपुर-नबरंगपुर लाइन के लिए 81 करोड़ रुपये, जयपुर-मलकानगिरी लाइन के लिए 13.8 करोड़ रुपये और साथ ही 10 रुपये आवंटित किए हैं। नौपाड़ा-गुनपुर-थेरूबली रेल लाइन के लिए 1करोड़ इस पूरे बजट में बस्तर के लिए सिर्फ जगदलपुर से कोरापुट तक 110 किमी रेल लाईन दोहरीकरण के लिए 248 करोड़ का प्रावधान किया गया है यह राशि एनएमडीसी द्वारा प्रायोजित है।

Hindi News/ Jagdalpur / आईएएस रहे रेलमंत्री होम कैडर स्टेट ओडिशा पर है मेहरबान,राज्य ने मांगे 7600 करोड़,बजट में दिए 10,788 करोड़, बस्तर की उपेक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो