यह भी पढ़ें :
पुलिस वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त, इधर बाजार में जाम से जनता त्रस्त जब भी कोई बड़ा नेता या मंत्री शहर आता है या फिर शहर में कोई बड़ा आयोजन होना होता है तो कई सारे हार्डिंग में बिना अनुमति के फ्लैक्स लगा दिया जाता है। इससे निगम को राजस्व का नुकसान होता है, लेकिन निगम से ही सांठ-गांठ करके एड एजेंसी के लोग मनमानी करते हैं। निगम के कुछ भ्रष्ट अधिकारी नियमों को ताक पर रखकर होर्डिंग के गोरखधंधे को आगे बढऩे दे रहे हैंं। होर्डिंग के कारोबार पर सिर्फ चुनावी आचार संहिता के दौरान कार्रवाई होती दिख रही है। इससे पहले पूरे पांच साल तक सन्नाटा पसरा हुआ था, निगम ने कभी किसी फ्लैक्स या होर्डिंग को लेकर सवाल
नहीं किया।
यह भी पढ़ें :
Durga Puja 2023 : नवरात्र पर्व की शुरुआत, शुभ बेला में जलाए गए आस्था के ज्योत शहर में जहां थोड़ी बहुत सख्ती चुनाव के चलते दिख भी रही है, गांवों में तो कभी भी होर्डिंग को लेकर कोई कार्रवाई होती नहीं दिखती। एड एजेंसी वाले पंचायतों को कुछ रकम देकर होर्डिंग लगा लेते हैं। जहां पर पंचायतों में होर्डिंग को लेकर जागरूकता नहीं है वहां तो यह काम बिना पैसे दिए भी चल रहा है। पंचायतों को इससे आय हो सकती है लेकिन बस्तर के कई पंचायतों को इससे होने वाली आय के बारे में जानकारी नहीं है और अवैध होर्डिंग संचालक इसी बात का फायदा उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें :
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को छह माह से नहीं मिला वेतन निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने रविवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि निगम क्षेत्र के अंतर्गत समस्त प्रिङ्क्षटग संस्थाओ को शहर में लगने वाले विज्ञापन, फ्लैक्स, होर्डिंग आदि लगाने के पूर्व विधिवत अनुमति लेनी होगी। संस्थाओं को विज्ञापन मुद्रण के दौरान संस्था का नाम, प्रकाशक का विवरण, समय-सीमा का उल्लेख करना होगा। निगम में आवेदन करके निर्धारित विज्ञापन शुल्क अदा करना होगा।
यह भी पढ़ें :
CG Assembly Election 2023 : जगदलपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे गृहमंत्री अमित शाह साथ ही विज्ञापन केवल निधार्रित होर्डिंग जोन में लगाया जाए, स्थल परिवर्तन किए जाने की स्थिति में निगम को सूचना देनी होगी। साथ ही आचार संहिता के दौरान जिला निर्वाचन से अनुमति लेनी होगी। समय सीमा पूर्ण होने पर संस्था की जिम्मेदारी होगी की संबंधित विज्ञापन को हटा लिया जाए। नियमों का पालन ना किये जाने कि स्थिति में विज्ञापन पंजीयन एंव विनियमन 2012 के तहत जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त ने निगम के अधिकारी-कर्मचारियों को आदेशित किया है कि शहर मे लगने वाले अवैध होर्डिंग को हटाकर जुर्माना की कार्यवाही करें।