रायपुर की मदर इंडिया: बेटे का विदेश से आया नशे का पार्सल, मां लेकर पहुंची थाना, बोलीं- एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करें
मामले की जानकारी देते हुए भानपुरी थाना प्रभारी किशोर केंवट ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही ट्रेलर ने जगदलपुर की ओर से आ रही ट्रेलर को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। यह टक्कर इतनी जोर से हुआ (accident news) कि दोनों ट्रेलर में एक धमाके के साथ भीषण आग लग गई। इस आग से बचने का कोई मौका नहीं मिलने से एक ट्रेलर के चालक अपने केबिन में ही फंस गया और आग के चपेट में आकर जिंदा जल गया।बंदियों का आतंक: नशे का सामान बरामद करने पर कैदियों ने मचाया उत्पात, खुद पर किया हमला, तीन हुए घायल…
पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम पहुंची रायपुर की ओर से आ रही ट्रेलर लोहे से भरा था जबकि रायपुर की ओर जा रही ट्रेलर खाली था। बताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही बस्तर व भानपुरी पुलिस की टीम सहित एनडीआरएफ की फायर बिग्रेड की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर आग बुझाने जुट गये।सांपों को बचाने के चक्कर में 29 बार मौत के मुंह से लौटा ‘स्नेकमैन’, फिर भी नहीं छोड़ा अपना जूनून, किया 6 हज़ार सांपों…
एनएच पर दो घंटे तक लगा जाम सड़क के बीचो-बीच जलते वाहनों को देखकर सड़क के दोनो किनारे वाहनों का आवागमन देर रात डेढ़ से तीन बजे तक नेशनल हाइवे में वाहनों की लम्बी कतार लग गई। सड़क के बीच जलते वाहनों को फायर बिग्रड की टीम द्वारा बुझाने के बाद दोनो ट्रेलर को सड़क से हटाने के बाद हीे यातायात सुचारू रूप से बहाल की गई। इस दौरान बस्तर व भानपुरी की पुलिस बल सड़क में मोर्चा सम्हाले हुए थे।पति शराब पीकर करता था मारपीट, तंग आकर पत्नी ने भतीजे के साथ मिलकर कर दी हत्या
हाईवे रोड एक्सीडेंटशनिवार का एक्सीडेंट
accident news today in hindi
road accident news today