CG News: चांदामेटा सड़क हादसे में अब तक 6 की मौत, सांसद और विधायक पहुंचे परिजनों के बीच
CG News: कोलेंग-चांदामेटा क्षेत्र में हुई दुर्घटना में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल पांच ग्रामीणों को जिला प्रशासन की मदद से रायपुर रेफर किया गया है।
CG News: चांदामेटा के 75 ग्रामीणों से भरी गाड़ी शनिवार को कोलेंग से चांदामेटा के बीच अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। उस वक्त इस हादसे में पांच ग्रामीणों की मौत हुई थी लेकिन रविवार को जिला प्रशासन ने हादसे को लेकर जो ताजा आंकड़ा जारी किया है। उसके अनुसार अब तक हादसे में छह लोग मारे गए हैं। अस्पताल में उपचार के दौरान दो की और चार की मौके पर मौत हुई है। गंभीर रूप से घायल पांच ग्रामीणों को जिला प्रशासन की मदद से रायपुर रेफर किया गया है।
CG News: हादसे पर मुख्मयंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर जताया दुख
कलेक्टर हरिस एस ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के लिए सभी आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना के समय कलेक्टर कोलेंग क्षेत्र में दौरा कर रहे थे जब दुर्घटना की सूचना उनको मिली तो वे स्वयं कोलेंग स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित होकर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा देने और एडमिट करवाने की व्यवस्था का जायजा लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इधर, हादसे के बाद मुख्मयंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर दुख जताया है।
शनिवार को चांदामेटा से कोलेंग बाजार आ रहे मेटाडोर वाहन हादसे में मृत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि देने आज अतिसंवेदनशील क्षेत्र तुलसी डोंगरी के समीप चांदामेटा गांव पहुंचकर मृत लोगों को बस्तर सांसद महेश कश्यप व चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने श्रद्धांजलि अर्पित की। दोनों नेताओं ने घटना को ले कर दु:ख व्यक्त करते सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने हादसे के घायलों से की मुलाकात
CG News: रविवार को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने मेडिकल कालेज डिमरापाल पहुंचकर चांदामेटा हादसे के घायलों से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेसियों ने घायलों का हालचाल जाना साथ ही घायल मरीजों के बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर से चर्चा की। इस दौरान पार्षद कमलेश पाठक, महामंत्री अल्ताफ उल्ला खान आदि मौजूद रहे।
Hindi News / Jagdalpur / CG News: चांदामेटा सड़क हादसे में अब तक 6 की मौत, सांसद और विधायक पहुंचे परिजनों के बीच