scriptGood News: पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी! रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला, जल्द मिलेगी खास सुविधा | Good News: Sleeper class coach added to Bhuneshwar-Jagdalpur Hirakhand Express | Patrika News
जगदलपुर

Good News: पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी! रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला, जल्द मिलेगी खास सुविधा

Good News: जगदलपुर शहर के यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे विभाग ने भुवनेश्वर-जगदलपुर के बीच चलने वाली हीराखंड एक्सप्रेस में 1 जनवरी तक अतिरिक्त एक स्लीपर कोच जोड़ा है।

जगदलपुरDec 21, 2024 / 12:43 pm

Laxmi Vishwakarma

Good News
Good News: ठंड के मौसम में बस्तर की खूबसूरती देखती ही बनती है। यही वजह है कि यहां की खूबसूरती का तुल्फ उठाने बडी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने भी बड़ा फैसला लिया है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है।

Good News: 31 दिसंबर तक जोड़ा जाएगा एक स्लीपर क्लास कोच

यह कोच भुनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस में जोड़ा जाएगा। अच्छी बात यह है कि लोगों को इस सेवा के लिए इंतजार नहीं करना होगा यह सेवा तुरंत ही शुरू हो रही है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप ने बताया कि ट्रेन संख्या (18447) भुनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस में 31 दिसंबर तक एक स्लीपर क्लास कोच जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें

CG Railway News: रेलवे के तांबा तार चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, 80 हजार मूल्य का समान बरामद

आज से जोड़ा जा रहा एक स्लीपर क्लास कोच

Good News: वहीं वापसी दिशा में ट्रेन संख्या (18448) जगदलपुर-भुनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस में भी शुक्रवार यानी 20 दिसंबर से एक स्लीपर क्लास कोच जोड़ा जा रहा है। यह सेवा 1 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। रेलवे का कहना है कि यदि पर्यटकों की भीड़ इसी तरह रहती है तो आने वाले समय में इसे और बढ़ाने को लेकर भी विभाग विचार करेगा।

Hindi News / Jagdalpur / Good News: पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी! रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला, जल्द मिलेगी खास सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो