Vegetable Price Hike : महंगी मिल रही सब्जियां… धनिया, टमाटर और गोभी के दाम दोगुने, देखें बाजार का ताजा भाव
चोरी के पतासाजी के दौरान मिले साक्ष्य और संदेह के आधार पर साक्षी अवस्थी और अभिषेक राव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में युवती ने बताया कि अपने ब्वायफ्रेंड के साथ घर से भाग कर शादी करने के लिए चोरी कर सभी जेवरात अभिषेक राव को सौंपा था। पूछताछ के दौरान पुलिस ने चोरी का जेवरात बरामद कर साक्षी अवस्थी एवं अभिषेक राव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में पेश किया है।