scriptDiwali Gift 2024: दिवाली गिफ्ट! कंपनियों ने श्रमिकों के वेतन पर 20 प्रतिशत का दिया बोनस… | Diwali Gift 2024: Employees got 20 percent bonus on annual salary | Patrika News
जगदलपुर

Diwali Gift 2024: दिवाली गिफ्ट! कंपनियों ने श्रमिकों के वेतन पर 20 प्रतिशत का दिया बोनस…

Diwali Gift 2024: कंपनियों ने श्रमिकों के सालाना वेतन पर 20 प्रतिशत बोनस देना शुरू कर दिया है। पत्रिका के अभियान के बाद एनएमडीसी प्रबंधन ने प्लांट में काम कर रही कंपनियों को बोनस देने कहा।

जगदलपुरOct 24, 2024 / 02:57 pm

Laxmi Vishwakarma

Diwali Gift 2024
Diwali Gift 2024: एनएमडीसी के कार्मिक विभाग हैदराबाद से जारी पत्र के अनुसार प्लांट में कार्यरत ठेका श्रमिक नियमित कर्मचारियों के साथ स्थाई प्रकृति के कार्यों से लेकर साफ सफाई तक के कार्य कर रहे हैं।
जिनमें रखरखाव, हाउसकीपिंग, टाउनशिप रखरखाव और सुरक्षा सहित अन्य कार्यों में लगे ठेका मजदूरों को 7000 रुपए प्रति माह की मजदूरी सीमा के 20 प्रतिशत या वार्षिक वेतन का 8.33 प्रतिशत जो भी अधिक हो के दर से बोनस का भुगतान करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा प्रबंधन के अनुसार शेष संविदा श्रमिकों को भी ठेकेदारों द्वारा न्यूनतम वैधानिक दरों पर बोनस भुगतान किया जाएगा।

Diwali Gift 2024: एनएमडीसी ने कंपनियों से कहा- 26 अक्टूबर तक हर हाल में बोनस दें

नगरनार स्टील प्लांट में काम कर रहे सात हजार श्रमिकों की दिवाली अब काली नहीं होगी। पत्रिका ने श्रमिकों को बोनस नहीं दिए जाने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए बताया था कि किस तरह से नगरनार प्लांट के नियमित कर्मचारियों को बोनस का भुगतान कर दिया गया है कि लेकिन ठेका श्रमिक अब भी बोनस की आस लगाए बैठे हैं।
Diwali Gift 2024
यह भी पढ़ें

CG NMDC: बस्तरिया राज मोर्चा ने NMDC के खिलाफ चेकपोस्ट में दिया धरना, 8 सूत्रीय मांगों को लेकर किया चक्काजाम

एनएमडीसी के हैदराबाद कार्मिक विभाग से जारी निर्देश के मुताबिक मरमत और रखरखाव के लिए प्लांट के भीतर कार्य कर रहे अनुबंधित श्रमिकों को प्रति माह के मजदूरी सीमा के 20 प्रतिशत की दर से बोनस भुगतान करने का निर्णय लिया गया है। यह बोनस सभी ठेका मजदूरों को 26 अक्टूबर या इसके पहले दिए जाने का निर्देश दिया गया है।

नियमित कर्मचारियों से कई गुना अधिक श्रमिक

Diwali Gift 2024: गौरतलब है कि नगरनार स्टील प्लांट में लगभग 7 हजार श्रमिक कार्यरत है जो नियमित कर्मचारियों से कई गुना अधिक है। एनएमडीसी द्वारा नगरनार में भू प्रभावित कर्मचारियों को ही नियमित कर्मी के तौर पर बोनस देती है जिसकी संया मात्र 826 है।
550 केपी केसी वर्कर और लगभग 214 अधिकारी श्रेणी के अफसरों को छोड़कर शेष श्रमिक स्टील प्लांट में स्थाई प्रकृति के कार्य करते हुए उत्पादन एवं रखरखाव सहित अन्य लाभार्जन कार्य से जुड़े हैं। उनकी सहभागिता को देखते हुए बोनस भुगतान दीपावली के पूर्व किए जाने की मांग की जा रही थी।

Hindi News / Jagdalpur / Diwali Gift 2024: दिवाली गिफ्ट! कंपनियों ने श्रमिकों के वेतन पर 20 प्रतिशत का दिया बोनस…

ट्रेंडिंग वीडियो