scriptCGBSE Board Exam 2024 : CG बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल… इस दिन से शुरू होगी परीक्षा | CGBSE Board Exam 2024: CG Board released time table, Exam start day | Patrika News
जगदलपुर

CGBSE Board Exam 2024 : CG बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल… इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

CGBSE Board Exam Time Table : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया।

जगदलपुरDec 29, 2023 / 06:52 pm

Kanakdurga jha

school_student.jpg
CGBSE Board Exam 2024 Time Table : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया। जारी टाइम टेबल के अनुसार 12वीं की परीक्षा 1 मार्च और दसवीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होंगी। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www. cgbse. nic. in पर छात्र टाइम टेबल देख सकते हैं। 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेगी। वहीं 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च को समाप्त होंगी। बोर्ड परीक्षाएं कुल 23 दिन चलेंगी।
यह भी पढ़ें

Weather Update : प्रदेश में फिर से शुरू होने वाला है बारिश का दौर? मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी



राजमहल के सामने आधी रात को हुल्लड़बाज फोड़ते रहे पटाखे

सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का उल्लंघन करते राजमहल के ठीक सामने गुरुवार को रात साढ़े ग्यारह बजे कुछ हुल्लड़बाज पटाखे फोड़ते रहे। हो हल्ला के बीच वे आधा घंटा तक तीखी आवाज वाले पटाखे फोड़ते रहे। आसपास के लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कोलाहल की आवाज आधे शहर तक पहुंच रही थी।
बावजूद इन हुल्लड़बाजों पर काबू पाने कोई कदम नहीं उठाया गया था। करीब साढ़े ग्यारह बजे से 12 बजे तक बाइक पर आए ये युवक पटाखा फोड़ने में मगन रहे। इधर कुछ देर पहले ही हुटर बजाती हुई पुलिस की वैन शहर के चक्कर काटती रही पर मौके पर पहुंची।

Hindi News/ Jagdalpur / CGBSE Board Exam 2024 : CG बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल… इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो