scriptCG News: असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, इस लापरवाही पर हो सकती है जेल… | CG News: Police keeping a close watch on anti-social elements | Patrika News
जगदलपुर

CG News: असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, इस लापरवाही पर हो सकती है जेल…

CG News: चौंक चौराहों पर सुरक्षा की टीम तैनात होगी। इसके साथ ही संदिग्धों पर नजर होगी। नशेबाजों व शरारती तत्वों पर धरपकड़ जारी है।

जगदलपुरOct 27, 2024 / 01:11 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: शहर में कानून व्यवस्था बनाने पुलिस प्रशासन ने बड़े कदम उठाए हैं। सीसीटीवी कंट्रोल रूम से पुलिस बदमाशों पर निगरानी कर रही है। बाजार में पैदल गश्त और चौक चौराहे में पुलिस की टीम तैनात की जाएगी। किसी भी अप्रिय वारदात से निपटने शहर के व्यापारिक संस्थानों और आवासीय इलाकों में भी पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।

CG News: यातायात सुगम बनाने के निर्देश

त्योहार के दौरान शहर के सड़कों में वाहनों की जाम और आम जनता हो होने वाले किसी भी तरह की असुविधा से बचने ट्रैफिक पुलिस को यातायात सुगम बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलाव यातायात पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर बस्तर चेम्बर के पदाधिकारियों से त्योहार के दौरान सड़क में लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें

CG News: मंत्री और भाजपा नेताओं ने आदिवासी कॉलोनी में चलाया स्वच्छता अभियान, देखें Photo..

दीपावली त्योहार के मद्देनजर जिले में पुलिस बल को चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं। पैदल पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। इसके अलावा नकाबंदी और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

शलभ कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक बस्तर

CG News: दीपावली त्योहार को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पुलिस की टीम जिले के सरहदी क्षेत्र में कड़ी नाकाबंदी कर वाहनों और संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही है। ग्रामीण थाना क्षेत्रों में भी पुलिस को चौकस रहन के निर्देश दिए गए हैं।
किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की पुलिस को सूचना देने की आग्रह किया है। इसके अलावा पुलिस बाजार और आवासीय इलाके में गश्त बढ़ा दिया है।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, इस लापरवाही पर हो सकती है जेल…

ट्रेंडिंग वीडियो