scriptCG News: नई नीति ने तोड़ दिया ट्रेंड, आधे से भी कम छात्रों ने भरा प्राइवेट का फॉर्म… | CG News: New policy broke the trend, less than half the students filled the private form... | Patrika News
जगदलपुर

CG News: नई नीति ने तोड़ दिया ट्रेंड, आधे से भी कम छात्रों ने भरा प्राइवेट का फॉर्म…

CG News: आज फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि है और माना जा रहा है कि 500 से 1000 छात्र ही और बढ़ पाएंगे। सरकार को नई नीति पर विचार करना पड़ सकता है।

जगदलपुरNov 04, 2024 / 01:51 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: नई शिक्षा नीति के अगर कुछ फायदे सामने आ रहे हैं तो इसके कुछ साइड इफेक्ट भी दिखने लगे हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने प्राइवेट की पढ़ाई में नई नीति लागू करते हुए यह सोचा था कि इससे ग्रोथ इनरोलमेंट रेशियो बढ़ेगा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया है।

CG News: उच्च शिक्षा में यह आंकड़े चिंताजनक

बस्तर में ट्रेंड रहा है कि रेगुलर छात्रों से ज्यादा प्राइवेट छात्र परीक्षा देते हैं लेकिन इस साल यह ट़्रेंड टूट गया है। इस साल कॉलेजों में प्राइवेट के छात्र भी सेमेस्टर पद्धति से परीक्षा देंगे। साथ ही अन्य कई नियम प्राइवेट छात्रों के लिए जोड़े गए हैं।
नए नियम छात्रों को रास नहीं आ रहे हैं और वे अब प्राइवेट छात्र के रूप में पढ़ाई करने से दूर हो रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल बस्तर विवि के संबद्ध 53 कॉलेजों में जहां 15 हजार से ज्यादा नए छात्रों ने प्राइवेट का फॉर्म भरा था तो वहीं इस साल यह आंकड़ा अब तक 6 हजार पर ही अटका हुआ है।
आज फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि है और माना जा रहा है कि 500 से 1000 छात्र ही और बढ़ पाएंगे। यह आंकड़ा यूजी और पीजी के फर्स्ट ईयर के छात्रों का है। उच्च शिक्षा में यह आंकड़े चिंताजनक हैं। खासतौर पर बस्तर के लिए। यहां पर पहले ही छात्र उच्च शिक्षा को लेकर कम जागरूक है। अगर यही स्थिति बनी रहती है तो सरकार को नई नीति पर विचार करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें

CG News: डिप्टी CM साव ने स्वच्छता मैराथन को दिखाई हरी झंडी, उद्यान में झाड़ू लगाकर की सफाई, देखें Photos

रेगुलर से ज्यादा प्राइवेट छात्र परीक्षा देते थे

बस्तर में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्राइवेट पढ़ाई का ट्रेंड सफल माना जाता रहा है। अब तक यहां रेगुलर छात्रों से ज्यादा प्राइवेट छात्रों ने परीक्षा दी है। पिछले साल ही यूजी और पीजी की सभी कक्षाओं के 33 हजार प्राइवेट छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसमें से नए छात्र 15 हजार से ज्यादा थे।
इस साल के आंकड़े बेहद निराशाजनक हैं। छात्रों के साथ ही अब विभाग की चिंता भी बढ़ रही है। अगर इसी तरह की स्थिति रहती है तो बस्तर में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने की सोच धरातल पर सफल नहीं हो पाएगी।

फार्म भरने की तारीख बढ़ना भी मुश्किल

CG News: प्राइवेट छात्रों को अब फॉर्म भरने के लिए और समय मिलना मुश्किल है। छात्रों के पास अब समय नहीं है, क्योंकि दिसंबर में सेमेस्टर परीक्षा होनी है। इसके पहले 45 दिन कक्षाएं और इसी बीच आंतरिक परीक्षा और प्रयोगिक परीक्षा होनी है। अगर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाई जाती है तो परीक्षा की समय सारिणी में भी परिवर्तन करना पड़ेगा।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: नई नीति ने तोड़ दिया ट्रेंड, आधे से भी कम छात्रों ने भरा प्राइवेट का फॉर्म…

ट्रेंडिंग वीडियो