scriptCG News: कोटमसर गुफा खोलने के विरोध में ग्रामीण, बड़ी संख्या में किया विरोध प्रदर्शन, लगाया ये बड़ा आरोप | CG News: Villagers oppose opening of Kotumsar cave | Patrika News
जगदलपुर

CG News: कोटमसर गुफा खोलने के विरोध में ग्रामीण, बड़ी संख्या में किया विरोध प्रदर्शन, लगाया ये बड़ा आरोप

CG News: बस्तर के कांगेर वेली नेशनल पार्क में स्थित कोटमसर गुफा को हर साल की तरह इस साल भी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यटकों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया था।

जगदलपुरNov 02, 2024 / 12:21 pm

Laxmi Vishwakarma

cg news
CG News: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर बस्तर के कांगेर वेली नेशनल पार्क के अंदर मौजूद कोटमसर गुफा को पर्यटकों के लिए खोला जा रहा था। लेकिन गुफा को खोलने पहुंचे प्रबंधक को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।

CG News: कोटमसर गुफा को लेकर खड़ा हुआ विवाद

वहीं ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर सुबह 5 बजे से गांव के लोग नेशनल पार्क के मुख्य द्वार पर बैठ गए। इसे खोलने के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया है, जिसके बाद इस साल कोटमसर गुफा को खोलने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
बता दें, जब कोटमसर (कुटुम्बसर) गुफा को खोलने के लिए प्रबंधक वहां पहुंचे, तो उन्हें स्थानीय ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में पर्यटक निराश होकर लौट गए। सुबह 5 बजे से ग्रामीणों ने नेशनल पार्क के मुख्य द्वार पर धरना देना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
यह भी पढ़ें

CG News: 22 से 25 अक्टूबर तक कृषि विवि में राष्ट्रीय कृषि मेला, मखाने की खेती के लिए किसानों को किया जाएगा जागरूक..

जानें पूरा मामला

कोटमसर गुफा खोलने का विरोध क्यों?

CG News: कोटमसर गुफा खोलने का विरोध करने वाले ग्रामीण कोटमसर गांव के लोग है। बीते सालों में कोटमसर गुफा जाने के लिए टिकट काउंटर गांव के अंदर बनाया गया। गांव के ही आसपास बाहरी वाहनों के लिए पार्किंग स्थल भी बनाया गया। इससे ग्रामीणों को रोजगार मिलता था। पर्यटकों को गांव के लोग ही आदिवासी व्यंजन बनाकर देते थे।
स्थानीय आदिवासी नृत्य का प्रदर्शन भी किया जाता था, जिससे ग्रामीणों को अच्छी आमदनी होती थी। लेकिन इस साल 5 किलोमीटर पहले नेशनल हाइवे के नजदीक टिकट काउंटर बना दिया गया है, जिससे गांव वालों का रोजगार छिन गया। इसके विरोध में कोटमसर गांव के लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: कोटमसर गुफा खोलने के विरोध में ग्रामीण, बड़ी संख्या में किया विरोध प्रदर्शन, लगाया ये बड़ा आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो