scriptCG News: मोतियाबिंद कांड… 40 मरीजों की आंख पर मंडरा रहा खतरा, कल्चर रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा | CG News: Forty cataract patients' eyes are at risk due to infection | Patrika News
जगदलपुर

CG News: मोतियाबिंद कांड… 40 मरीजों की आंख पर मंडरा रहा खतरा, कल्चर रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा

CG News: इंफेक्शन की वजह से चालीस मोतियाबिंद मरीजों की आंख पर खतरा मंडरा रहा है। कल्चर रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन थिएटर की टेबल में ही बैक्टीरिया थे।

जगदलपुरNov 04, 2024 / 01:30 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: मोतियाबिंद के ऑपरेशन में हुई बड़ी चूक का आखिरकार पर्दाफाश हो ही गया। ऑपरेशन थिएटर की टेबल में ही बैक्टीरिया मौजूद था। इस बात से साफ होता है कि ऑपरेशन थिएटर को सेनेटाईज नहीं किया गया था। यह घोर लापरवाही अस्पताल प्रबंधन से हुई थी। माईक्रोबायोलोजिस्ट ने अपना काम ही नहीं किया था। उनकी लापरवाही के चलते 39 मरीजों की आंखों की रोशनी पर बन आई।

CG News: मोतियाबिंद का ऑपरेशन जिला अस्पताल में हुआ था

हालांकि कुछ मरीजों की हालत में सुधार का दावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। कल्चर रिपोट आ चुकी है। इस रिपोर्ट से स्पष्ट हो चुका है ओटी टेबल पर बैक्टीरिया था लेकिन रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं है कौन सा बैक्टीरिया है? बता दें 18 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को 39 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन जिला अस्पताल में हुआ था।
इसके बाद मरीजों की आंखों मे फैले संक्रमण से स्वास्थ्य महकमा पूरा हिल गया। जो स्वेब भेजा गया था कल्चर करने के लिए हालांकि अभी भी पूरी रिपोर्ट नहीं आई है। सिर्फ ओटी टेबल की रिपोर्ट आने की बात स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। कल्चर रिपोर्ट अभी एस से पूरी नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें

CG News: डिप्टी CM साव ने स्वच्छता मैराथन को दिखाई हरी झंडी, उद्यान में झाड़ू लगाकर की सफाई, देखें Photos

अधिकारी इस बात का कर रहे दावा

सूत्र बता रहे हैं एस में सैंपल भेजने के बाद 48 घंटे में रिपोर्ट आना था। जौ सैंपल भेजे गए थे वे सुरक्षित तरीके से नही भेजे गए थे। इसलिए सभी सैंपल की रिपोर्ट नही आई है। एक बार फिर शनिवार को सैंपल भेजे गए है। इस रिपोर्ट को अभी आना है।
बड़ा सवाल यह है कि सील ओटी से लिए गए सैंपल की रिपोर्ट और सेनेटाईज किए सैंपल की रिपोर्ट में जमी आसमां का अंतर होगा। इस बात को खुद प्रबंधन स्वीकार रहे हैं। इस रिपोर्ट के आने बाद कुछ हासिल नहीं होगा। अब ड्रग़्स रिपोर्ट अभी आना बाकी है। रिपोर्ट में बिलंब होना भी कई सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि अधिकारी इस बात का दावा कर रहे कल्चर रिपोर्ट में आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा.. चूक कहां से हुई है।

मामले की गहराई से चल रही जांच

CG News: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ अजय रामटेके ने जानकारी दी कि कल्चर रिपोर्ट आ चुकी है। ऑपेरशन थिएटर की टेबल में बैक्टीरिया था। कौन सा बैक्टीरिया था यह रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं है। अब ड्रगस रिपोर्ट आना है। पूरे मामले की जांच गहराई से चल रही है। एक बार फिर से जांच के लिए सैंपल भेजे गए है।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: मोतियाबिंद कांड… 40 मरीजों की आंख पर मंडरा रहा खतरा, कल्चर रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो