CG News: मोतियाबिंद का ऑपरेशन जिला अस्पताल में हुआ था
हालांकि कुछ मरीजों की हालत में सुधार का दावा
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। कल्चर रिपोट आ चुकी है। इस रिपोर्ट से स्पष्ट हो चुका है ओटी टेबल पर बैक्टीरिया था लेकिन रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं है कौन सा बैक्टीरिया है? बता दें 18 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को 39 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन जिला अस्पताल में हुआ था।
इसके बाद मरीजों की आंखों मे फैले संक्रमण से स्वास्थ्य महकमा पूरा हिल गया। जो स्वेब भेजा गया था कल्चर करने के लिए हालांकि अभी भी पूरी रिपोर्ट नहीं आई है। सिर्फ ओटी टेबल की रिपोर्ट आने की बात स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। कल्चर रिपोर्ट अभी एस से पूरी नहीं मिली है।
अधिकारी इस बात का कर रहे दावा
सूत्र बता रहे हैं एस में सैंपल भेजने के बाद 48 घंटे में रिपोर्ट आना था। जौ सैंपल भेजे गए थे वे सुरक्षित तरीके से नही भेजे गए थे। इसलिए सभी सैंपल की रिपोर्ट नही आई है। एक बार फिर शनिवार को सैंपल भेजे गए है। इस रिपोर्ट को अभी आना है।
बड़ा सवाल यह है कि सील ओटी से लिए गए सैंपल की रिपोर्ट और सेनेटाईज किए सैंपल की रिपोर्ट में जमी आसमां का अंतर होगा। इस बात को खुद प्रबंधन स्वीकार रहे हैं। इस रिपोर्ट के आने बाद कुछ हासिल नहीं होगा। अब ड्रग़्स रिपोर्ट अभी आना बाकी है। रिपोर्ट में बिलंब होना भी कई सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि अधिकारी इस बात का दावा कर रहे कल्चर रिपोर्ट में आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा.. चूक कहां से हुई है।
मामले की गहराई से चल रही जांच
CG News: मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ अजय रामटेके ने जानकारी दी कि कल्चर रिपोर्ट आ चुकी है। ऑपेरशन थिएटर की टेबल में बैक्टीरिया था। कौन सा बैक्टीरिया था यह रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं है। अब ड्रगस रिपोर्ट आना है। पूरे मामले की जांच गहराई से चल रही है। एक बार फिर से जांच के लिए सैंपल भेजे गए है।