CG Kanya Vivah Yojana: खुशखबरी! बेटियों की शादी के लिए पैसों की नो टेंशन, सरकार दे रही है इतने रुपए
CG Kanya Vivah Yojana: प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष 21 हजार रुपए की जगह 35 हजार रुपए की राशि नवविवाहित बेटियों के बैंक खाते में अथवा बैंक ड्राफ्ट के रूप में दी जायेगी।
CG Kanya Vivah Yojana: बस्तर में इस बार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत जनवरी-फरवरी में विवाह कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है और दिसंबर महीने में आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
जानकारी के मुताबिक इस वर्ष बस्तर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 280 गरीब व निर्धन बेटियों के हाथ पीले करने का लक्ष्य रखा गया है। इस विवाह के अंतर्गत अब सरकार प्रत्येक कन्या के लिये बैंक ड्राफ्ट की राशि 21 से बढ़ाकर 35 हजार कर दिया है। गौरतलब है कि बीते वर्ष बस्तर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 340 बेटियों के हाथ पीले हुए थे इसके मुकाबले इस वर्ष कम लक्ष्य दिया गया है।
इस योजना के तहत मुख्यमंत्री खाद्यान्ह योजना के अंतर्गत एक परिवार की 18 वर्ष से अधिक की आयु की अधिकतम दो कन्याओं की शादी में आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है या अपने इलाके के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भी जानकारी लिया जा सकता है।
आवेदन के लिये जरूरी दस्तावेज
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसके तहत आवेदन करने के लिये परिवार को कुछ आवश्यक दस्तावेज जरूरी होते हैं, जिनमें आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु का प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न करना आवश्यक है।
रुपए का बैंक ड्राफ्ट
CG Kanya Vivah Yojana: प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष 21 हजार रुपए की जगह 35 हजार रुपए की राशि नवविवाहित बेटियों के बैंक खाते में अथवा बैंक ड्राफ्ट के रूप में दी जायेगी। सरकार ने बेटियों के विवाह के लिये वर्ष 2023 में 50 हजार की राशि स्वीकृत किया है।
इस राशि से विवाह के दौरान वर वधु के जोड़े और अन्य श्रृंगार सामग्री के अलावा विदाई के दौरान होने वाले सारे संसाधन उपलब्ध कराया जाता था। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के निर्धन परिवार की आर्थिक मदद मिलेगी।
Hindi News / Jagdalpur / CG Kanya Vivah Yojana: खुशखबरी! बेटियों की शादी के लिए पैसों की नो टेंशन, सरकार दे रही है इतने रुपए