CG Crime News: चोरों ने उठाया अंधेरे का फायदा
पुलिस ने बताया कि
कोर्ट से वापस आते समय समीर खान और अनाश ने वाहन में उनके साथ बैठे पुलिस गार्ड प्रधान आरक्षक संतोष कुमार कश्यप, रूपेश मरकाम, चन्द्रेश्वर राम पैकरा, मुकेश कुमार जांगडे़ की आँखों में मिर्ची पाउडर डालकर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों वाहन से कूदकर फरार हो गए। पुलिस की तत्परता से समीर खान को पकड़ लिया गया वहीं दूसरे भाई अनाश खान अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
इस मामले में गिरफ्तार किए गए थे चोर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब गाड़ी परपा थाना के पास पहुंची, तो उसकी रफ्तार धीमी हो गई थी, जिसका फायदा उठाकर दोनों कैदियों ने भागने की योजना बनाई। फरार होने वाले
कैदियों में समीर खान और अनस खान शामिल हैं, दोनों दंतेवाड़ा जिले के रहने वाले हैं और बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए थे।
फरार आरोपी की तलाश जारी
CG Crime News: पुलिस ने तुरंत धरपकड़ अभियान शुरू किया, जिसमें कई स्थानों पर नाकेबंदी की गई। कुछ ही समय बाद, समीर को बोधघाट थाना के जवानों ने पकड़ लिया, जबकि अनस की तलाश जारी है। पुलिस ने आस-पास के थानों को भी अलर्ट कर दिया है ताकि अनस को जल्दी से पकड़ सकें।