scriptBastar News: बस्तर के 1048 गांवों में शुरु हुई 4जी सेवा, 222 टॉवर एक्टिव | BSNL 4G Network tower is active | Patrika News
जगदलपुर

Bastar News: बस्तर के 1048 गांवों में शुरु हुई 4जी सेवा, 222 टॉवर एक्टिव

BSNL 4G Network Update: पहले स्तर में बस्तर संभाग के दूरस्थ क्षेत्रों में 4जी सैचुरेशन परियोजना के तहत लगभग 222 नए टावरों की संस्थापना होनी है।

जगदलपुरJul 26, 2024 / 02:45 pm

Kanakdurga jha

BSNL 4G Network NewsToday
Bastar News Today: बीएसएनएल ने संभाग में 222 नए टावरों के साथ अपनी 4जी सेवा देने की तैयारी में है। इसका काम तेजी से चल रहा है। बस्तर संभाग के ऐसे इलाके जहां किसी भी कंपनी का नेटवर्क नहीं है वहां पर बीएसनएल 4जी नेटवर्क उपलब्ध करवा रहा है। बस्तर संभाग में बहुप्रतीक्षित पूर्णस्वदेशी 4जी सेवा को शुरू किया गया है। बस्तर में 4जी दो स्तर में क्रियान्वित किया जा रहा है। पहले स्तर में बस्तर संभाग के दूरस्थ क्षेत्रों में 4जी सैचुरेशन परियोजना के तहत लगभग 222 नए टावरों की संस्थापना होनी है।
यह भी पढ़ें

IIT Bhilai: अब एक App से संवरेगा बस्तर… स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा पर होगा विशेष ध्यान, युवाओं को देंगे ट्रेनिंग

अलग-अलग गांवों के 134 टावर में विद्युत व्यवस्था की जा चुकी है। साथ ही 26 से अधिक मोबाइल टावर 4जी तकनीक से सफलता पूर्वक लैस हो चुके हैं। मोबाइल उपकरणों की उपलब्धता के साथ अन्य स्थानों में 4जी सेवाओं का विस्तार प्रगति में है। बस्तर में दूरस्थ क्षेत्रों में जहां किसी भी टेलीकॉम सर्विस प्रदाता की सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं वहां इन टावरों से कुल 1048 गांवों में स्वदेशी 4जी तकनीक की मोबाइल सेवा का प्रसार किया जा सकेगा।

Hindi News / Jagdalpur / Bastar News: बस्तर के 1048 गांवों में शुरु हुई 4जी सेवा, 222 टॉवर एक्टिव

ट्रेंडिंग वीडियो