गांव-गांव में भीमा- भिमिन जात्रा का आयोजन बस्तर के ग्रामीणों की मान्यता है कि भीमा- भिमिन को खुश करने से ही अच्छी बारिश होगी। यही वजह है कि इन दिनों गांव-गांव में (cg jagdalpur news) इन दिनों भीमा- भिमिन जात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस जात्रा के दौरान भीमा- भिमिन देवी देवता को साल पेड़ के काष्ठ स्तम्भों से बनाया जाता है उनके बीच विवाह की रस्में निभाई जाती है।
ग्रामीणों का मानना है कि करितगांव निवासी डेंसनाथ पांडे ने बताया कि आमतौर पर बस्तर के ग्रामीण अंचलों में मई के अंत से लेकर जून के प्रथम सप्ताह में अच्छी बारिश के लिए भीमाभिमिन जात्रा का आयोजन शुरू हो जाता है। ग्रामीणों का मानना है (cg news hindi) कि इससे मानसून पूरी तरह सक्रिय हो जाता है और आंचल में अच्छी बारिश होती है। (chhattisgarh news) इस जात्रा में पूरे गांव के लोगों के साथ गांव के पुजारी, पटेल, सिरहा, गुनिया अच्छी बारिश की कामना के साथ अच्छी फसल के लिए विशेष पूजा करते हैं।