scriptआधार केवायसी को फिंगर प्रिंट करवाने में आ रही है दिक्कत | Aadhaar KYC is facing problem in getting finger printed | Patrika News
जगदलपुर

आधार केवायसी को फिंगर प्रिंट करवाने में आ रही है दिक्कत

जगदलपुर। पीओएस मशीनों के खराब होने के कारण लोगों को परेशानी होती है। वहीं लोगों के फिंगर प्रिट पीओएस मशीन में नहीं आने के कारण उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। यह समस्या तब से आ रही है जब से शासन के निर्देशों के अनुसार सभी दुकानों को ऑनलाइन कर दिया तब से ही इस तरह की समस्याएं आ रहे हैं। इनमें सबसे अधिक बुजुगोZं को सफर करना पड़ रहा है, जो दूर दराज के गांव में रहते हैं। एक उम्र के बाद बुजुगोZं के फिंगर प्रिंट्स की लकीरें मिटती जाती हैं, जिसके चलते पॉश मशीन एक्सेप्ट नहीं करती है।

जगदलपुरSep 11, 2023 / 11:20 pm

Amit Mukharjee

आधार केवायसी को फिंगर प्रिंट करवाने में आ रही है दिक्कत

– फिंगर प्रिंट नहीं लेने से राशन लेने से बुजुर्ग हो रहे हैं वंचित

जगदलपुर। पीओएस मशीनों के खराब होने के कारण लोगों को परेशानी होती है। वहीं लोगों के फिंगर प्रिट पीओएस मशीन में नहीं आने के कारण उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। यह समस्या तब से आ रही है जब से शासन के निर्देशों के अनुसार सभी दुकानों को ऑनलाइन कर दिया तब से ही इस तरह की समस्याएं आ रहे हैं। इनमें सबसे अधिक बुजुगोZं को सफर करना पड़ रहा है, जो दूर दराज के गांव में रहते हैं। एक उम्र के बाद बुजुगोZं के फिंगर प्रिंट्स की लकीरें मिटती जाती हैं, जिसके चलते पॉश मशीन एक्सेप्ट नहीं करती है।
इस कारण कई उपभोक्ताओं के फिंगर प्रिंट के नहीं आने से उन्हें मिलने वाले राशन से कई बार वंचित होना पड़ रहा है। जबकि सभी उपभोक्ताओं के राशन कार्ड व पात्रता पर्ची धारकों के आधार कार्ड को पीओएस मशीन से जोड़ा गया है। इसके बाद भी फिंगर प्रिंट नहीं आ रहे हैं। इसके चलते पीओएस मशीन उपभोक्ताओं का राशन नहीं दिखा रही है। इस कारण उपभोक्ताओं को अपना राशन लेने के लिए दुकानों के चक्कर काटना पड़ रहा है। राशन दुकानों पर राशन नहीं मिलने के बाद उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है।
– इस कारण उपभोक्ता नहीं देते हैं राशन
दुकानों के सेल्समेन ने बताया कि हम नियमानुसार बिना फिंगर प्रिंट के उपभोक्ताओं को उनकी सामग्री नहीं दे सकते। यदि उच्च अधिकारी हमें निर्देश देंगे तो हम बिना फिंगर प्रिंट रजिस्टर में एंट्री कर राशन दे सकते हैं।

– ग्रामीण क्षेत्र की अधिकांश पीओएस मशीनें खराब

ग्रामीण क्षेत्र की अधिकांश उचित मूल्य की पीओएस मशीनें खराब पड़ी हैं। इस कारण उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पा रहा है। वार्ड 6 की प्रेमबाई, वार्ड क्रमांक 7 के मुन्नालाल, वार्ड क्रमांक 8 के कल्लू अहिरवार आदि ने बताया कि हमें राशन नहीं मिल रहा है। अपने काम काज को छोड़कर दुकानों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन मशीन में हमारी पर्ची नहीं आ रही है। इस कारण दुकानदार उन्हें राशन नहीं दे रहे हैं।

वर्जन –

बुजुर्ग के नॉमिनी ले सकते हैं राशन
बुजुगोZं का फिंगरप्रिट्स यदि पीओएस नहीं मिल रहा है, तो बुजुग अपने नॉमिनी का फिंगर प्रिंट्स अपडेट करवा सकते हैं। जिससे बुजुर्ग को अपने नॉमिनी के जरिए राशन प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे बुजुगोZं के लिए विशेषकर शासन की ओर से यह सुविधा दी गई है।
– दिव्या रानी,
सहायक जिला खाद्य, अधिकारी

Hindi News / Jagdalpur / आधार केवायसी को फिंगर प्रिंट करवाने में आ रही है दिक्कत

ट्रेंडिंग वीडियो