निगम में मनमानी… करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी नहीं मिल रहा पानी, 50 हजार लोग हो सकते है परेशान
बुधवार को किरंदुल परियोजना अस्पताल में चारों मृतक मजदूरो के शव का पोस्टमार्टम किया गया लौह नगरी की जनता पोस्टमार्टम की जगह मौजूद थी। यहां उस व$क्त जबरदस्त हंगामा हो गया जब एलएनटी कंपनी का कोई भी अधिकारी वहां नही आया। उत्तर प्रदेश बिहार संस्कृति परिषद के लोग वहां पहुच मृतकों को आर्थिक मदद करने की मांग करने लगे उस दौरान एनएमडीसी के मुख्य महाप्रबंधक पद्मनाभ नाईक, कार्मिक प्रबंधक बी के माधव और एनएमडीसी का पूरा अमला मौजूद था ।
नाबालिगों की अश्लील फिल्म देखने वालों पर दिल्ली से हो रही निगरानी, डाउनलोड करना भी पड़ेगा भारी… अब तक इतनों को मिली कड़ी सजा
पहले 2 लाख देने की बात एलएनटी कंपनी ने कही। काफी हंगामा के बाद एलएनटी कंपनी ने 5 लाख और एनएमडीसी ने 5 लाख रुपए कुल 10 लाख एक एक व्यक्ति को दिए । चारो मजदूरो को एम्बुलेंस से उनके ग्रह ग्राम भेजा गया साथ मे हर एम्बुलेंस में एक एक आदमी और 25- 25 हजार दिए गए उस दौरान एसडीएम बड़े बचेली विवेक चंद्रा वहा मौजूद थे जिनकी निगरानी में शव को उनके ग्रह ग्राम रवाना किया गया।पूरे मामले की जांच एसडीएम कर रहे है कई लोगो के बयान लिए जा रहे है।