पढ़ें ये खास खबर- सर्दियों में शरीर को गर्म रखते हैं ये फल, सर्दी-खांसी जैसी कई समस्याएं रहती हैं दूर
घटना के बाद इलाके में पसरा सन्नाटा
जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र के चंपानगर इलाके में चारों ओर सन्नाटा नजर आ रहा है। इलाके में घटी दिल को दहला देने वाली घटना के बाद से लोग सकते में हैं। यहां 32 वर्षीय वंदना नामक एक विधवा महिला रहती थी। अचानक सुबह इलाके में खबर उड़ी कि, वंदना फांसी पर लटकी है और नजदीक ही उसकी 3 साल की बच्ची का शव भी पड़ा है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, साथ ही जांच में पाया कि, मां ने ही पहले बेटी का गला घोंटकर हत्या की, फिर खुद फांसी पर लटक कर मौत को गले लगा लिया।
पढ़ें ये खास खबर- टूथपेस्ट के ये 4 कलर कोड बताते हैं कि उनमें केमिकल है या नहीं, सेहत पर पड़ता है इसका असर
एक दिन पहले मां की मौत
पुलिस जांच में सामने आया कि, मृतक महिला के पति रमेश सिंह की दो साल पहले दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। इसके बाद से ही वो रांझी में अपने माता पिता के साथ रहने लगी थी। हालांकि, इस दौरान मृतक महिला की मां लंबे समय से बीमार थीं। महिला द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम से एक दिन पहले ही वंदना की मां का भी निधन हो गया था। एक तरफ पति की मौत के बाद सदमें में आई वंदना, मा की मौत से डिप्रेशन में चली गई थी। मृतका के पिता अवतार सिंह के मुताबिक, वो किसी काम से बाहर गए थे, जब वो घर वापस लौटे तो उन्होंने वंदना को फांसी के फंदे पर झूलते हुए और नातिन पास के पलंग पर मृत पाया। फिलहाल, पुलिस घटना के स्पष्ट कारणों की जांच कर रही है।