scriptWeight loss वजन घटाने 10 आसान उपाय | Weight loss tips diet plan for weight loos in patrika hindi | Patrika News
जबलपुर

Weight loss वजन घटाने 10 आसान उपाय

इन घरेलू उपायों से बिना किसी साइड इफेक्ट के ही कम हो जाएगा वजन

जबलपुरAug 19, 2017 / 12:38 pm

Lalit kostha

how to lose weight, weight loss, weight loss tips, weight loss diet, diet plan for weight loss, weight loss diet

how to lose weight, weight loss, weight loss tips, weight loss diet, diet plan for weight loss, weight loss diet

जबलपुर। आज हर दूसरे व्यक्ति की एक समस्या है कि उसका वेट बढ़ रहा है। ऐसे में हर कोई अपने अपने तरीके से वजन घटाने में जुट जाता है। कई बार जल्दी वजन घटाएं, एक सप्ताह में कम होगा वजन …आदि भ्रामक विज्ञापनों के चक्कर में फंसकर लोग पैसा तो गंवाते ही हैं, साथ में मानसिक तौर पर भी परेशान होते हैं कि उनका वजन अब तक नहीं घटा है। भूख भी ज्यादा लगती हो और वेट भी लूज़ करना चाहते हों तो अपनाएं ये असरदार टिप्स।

1. ज्यादा खाने की आदत से होने वाले हेल्थ इफेक्ट्स से बचने के लिए पेट भरने वाले वो आहार लें, जिनमें पानी ज्यादा हो। जैसे की आप पॉपकॉर्न की जगह सूप पिएं। यह हेल्दी भी होता है और आपका पेट भी भरा रहता है। इसके अलावा किशमिश की जगह अंगूर खाएं। उसमें जूस होता है, आप फ्रेश फील करते हैं और अंदर ठंडक मिलती है।

2. अगर आप हाई फैट वाले फूड ले रहे हैं तो इसके बाद दूसरे खाने में थोड़ा टाइम रखें। ऐसा करने से आपके पेट को खाना महसूस होगा, जिससे आपको खाने की इच्छा कम होगी।

Ganesh Chaturthi गणेश जी के इन मन्त्रों का जाप करेगा धन की बारिश, मिलेगी संपदा

3. अगर आप ठीक से पूरी नींद नहीं लेते हैं तो ऐसे में शरीर में ग्रेलिन और लेपटिन नाम के दो हारमोन्स बनते हैं। यह दोनों हार्मोन भूख से जुड़े होते हैं। ग्रेलिन पेट में बनता है और भूख को बढ़ाता है जबकि लेपटिन भूख को कम करने का काम करता है।

4. पानी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। इसीलिए ज्यादा पानी पीने की सलाह दी जाती है, लेकिन अगर आप कम पानी पीते हैं तो यह आपके शरीर में भूख बढ़ाने का काम करता है। इसीलिए दिन में कम-से-कम 8 ग्लास पानी जरूर पीएं।

5.खाना हमेशा स्वाद से भरा होना चाहिए। उसका स्वाद खाने को सूंघने से ही पता चलना चाहिए। क्योंकि यह आपकी भूख की संतुष्टि के लिए बहुत जरूरी है। साथ ही, खाना चबा-चबा कर और धीरे खाना चाहिए, क्योंकि हमारे शरीर में कुछ ऐसे हार्मोन्स होते हैं जो दिमाग को खाने का सिग्नल भेजते हैं।

surya grahan 2017 सूर्य ग्रहण-सोमवती अमावस्या का योग, जानें व्रत पूजा और ग्रहण काल 

6. खाने के दौरान गाना सुनना या टीवी देखने की वजह से भी, आप ज्यादा खाना खाते हैं। इससे आपके शरीर को कई बार अतिरिक्त खाना पचाने में दिक्कत भी होता है।

7. कभी कभार आप अनाज जरूर खाएं। जैसे भुट्टा, चने, मूंगफली आदि। इससे आपको खाने में टाइम और एफर्ट दोनों लगते हैं। इस कारण पेट को फुलनेस या खाने का एहसास होता है। ऐसा करने से आप धीरे-धीरे कम खाने लगेंगे।

8. फल और सब्जियां जरूर खाएं। खासकर वो फल और सब्जियां जो ज्यादातर पैक्ड या मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स में होता है। इससे आप बाहर के एक्सट्रा फैट औऱ कैलोरी से बचेंगे और प्योर चीज़ें भी खा पाएंगे। साथ ही, यह बिल्कुल प्योर और हेल्दी फूड आपको फुलनेस का एहसास भी कराएंगे।

up cm yogi की राह पर एमपी का IAS, लिया ये बड़ा निर्णय, हिल गया प्रशासन 

9.सेब पेट को फुलनेस महसूस कराने के लिए सबसे बेहतर फल है। रिसर्च से भी यह साबित हुआ है कि खाने से 20 मिनट पहले सेब खाने से भूख कम हो जाती है। इस वजह से आप ज्यादा खाना नहीं खाते।

10. हमेशा खाने से पहले पानी जरूर पीएं। ऐसा करने से भूख कम होती है और आप कम खाना खाते हैं।

Hindi News / Jabalpur / Weight loss वजन घटाने 10 आसान उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो