scriptबरगी बांध के टॉप पर टेंट लगाकर हुआ रिसेप्शन, प्रतिबंधित क्षेत्र में बड़ी लापरवाही | wedding Reception on the bargi dam restricted area, big negligence | Patrika News
जबलपुर

बरगी बांध के टॉप पर टेंट लगाकर हुआ रिसेप्शन, प्रतिबंधित क्षेत्र में बड़ी लापरवाही

बरगी बांध के टॉप पर टेंट लगाकर हुआ रिसेप्शन, प्रतिबंधित क्षेत्र में बड़ी लापरवाही
 

जबलपुरFeb 16, 2023 / 12:28 pm

Lalit kostha

bargi dam

जबलपुर. बरगी बांध के प्रतिबंधित क्षेत्र में शादी की रिसेप्शन पार्टी के आयोजन का मामला सामने आया है। अफसरों की मनमानी की हद यह कि बिना किसी अनुमति के बांध की टॉप रोड पर शामियाना लगाकर पार्टी कराई। देर रात चली इस पार्टी में सैकड़ों लोग शामिल हुए जो बिना किसी रोक टोंक के बांध गेट तक पहुंचते रहे। आयोजन के फोटो और वीडियो सामने आने के बाद मुख्य अभियंता रानी अवंती बाई लोधी बरगी बांध परियोजना ने कार्यपालन यंत्री, सुरक्षा अधिकारी को नोटिस जारी किया है। वहीं, सब इंजीनियर को निलंबित बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है।

 

एसडीओ की आपत्ति को किया दर किनार, फोटो-वीडियो सामने आए
अफसरों ने हद कर दी: इंजीनियर ने दो को थमाए नोटिस

यह रिसेप्शन पार्टी 9 फरवरी को आयोजित की गई थी। बताया गया है कि बरगी प्रोजेक्ट के दिवंगत कर्मचारी की बेटी की शादी का कार्यक्रम पर्यटन विकास निगम के रिसॉर्ट में हुआ था। लेकिन बरगी प्रोजेक्ट के अफसरों ने बिना किसी लिखित अनुमति के रिसेप्शन बांध पर करा दिया। इसके लिए बांध की टॉप रोड पर 8 फरवरी को टेंट लगाया गया और वहीं खाना पकाया गया। पार्टी में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जो बिना किसी सुरक्षा जांच और प्रवेश की अनुमति के बांध के प्रतिबंधित क्षेत्र तक पहुंचे। लोग देर रात तक बांध पर बेखौफ घूमे, लेकिन न तो बांध के सुरक्षा अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें रोका-टोंका और न ही बांध के अफसरों ने इस पर को कार्रवाई की। बांध की सुरक्षा में हुई इस बड़ी चूक की तस्वीरें वायरल हुई, तो अफसरों ने आनन-फानन में अपना दामन बचाने के लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी, लेकिन जिम्मेदारों पर कार्रवाई अब तक नहीं की जा सकी।

 

//?feature=oembed

कोई नहीं रोकेगा

बताया गया है कि बांध के प्रतिबंधित क्षेत्र में टेंट बांध के अधिकारियों की सहमति पर ही लगाया गया था। टेंट लगाने वाले नितिन जैन की मानें तो आयोजकों ने एक अधिकारी से मिलवाया था, जिन्होंने टेंट लगाने के लिए कहा था। उन्हें बताया कि यहां इस तरह की पार्टी कभी आयोजित नहीं हुई थी, तब भी उन्होंने कहा कि वे काम करें कोई नहीं रोकेगा। इसके बाद जैन का सामान बेरोक टोक बांध के प्रतिबंधित क्षेत्र तक आया और पार्टी भी हो गई।

एसडीओ ने चेताया था

रिसेप्शन और टेंट लगने की जानकारी लगने पर बरगी प्रोजेक्ट के एसडीओ ने कार्यपालन यंत्री और सुरक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर आपत्ति जताई थी। लेकिन कार्यपालन यंत्री अजय सूरे और सुरक्षा अधिकारी एसके नामदेव ने इसे नजर अंदाज किया। जिसके बाद नौ फरवरी को वहां आलीशान पार्टी हुई।

Hindi News / Jabalpur / बरगी बांध के टॉप पर टेंट लगाकर हुआ रिसेप्शन, प्रतिबंधित क्षेत्र में बड़ी लापरवाही

ट्रेंडिंग वीडियो