scriptभलाई की दीवार पर बच्चों को बांटी खुशियां | Bhalai ki deewar kota | Patrika News
कोटा

भलाई की दीवार पर बच्चों को बांटी खुशियां

नन्हे-मुन्नों को जब उनकी पसंद की वस्तुएं मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कोई रिमोट वाला खिलौना, कोई टेडी बियर तो कोई वाटर गेम लेकर गया। समर्पण ग्रुप के सचिव अशोक सबदरा ने बताया कि बच्चों को बिस्किट व टॉफियां भी वितरित की गई।

कोटाApr 30, 2017 / 10:41 pm

​Vineet singh

Bhalai ki deewar kota

Bhalai ki deewar kota

भलाई की दीवार पर रविवार को बच्चों को पसंदीदा खिलौने मिले तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। तलवंडी में जाट समाज भवन के सामने स्थित भलाई की दीवार पर बच्चों के लिए खिलौनों का वितरण किया गया था। 
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सुरेश चांदवाड़, दिगम्बर जैन तलवंडी के सचिव सुरेश हरसोरा ने बच्चों को खिलौने, कपड़े व चप्पल वितरित की। नन्हे-मुन्नों को जब उनकी पसंद की वस्तुएं मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कोई रिमोट वाला खिलौना, कोई टेडी बियर तो कोई वाटर गेम लेकर गया। समर्पण ग्रुप के सचिव अशोक सबदरा ने बताया कि बच्चों को बिस्किट व टॉफियां भी वितरित की गई।
यह भी पढ़ें
पलक ने लॉन्च किया ‘खुशी वाली खुशी’ वीडियो


गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका की प्रेरणा व क्षेत्र के पार्षदों की पहल पर भलाई की दीवार शुरू की गई थी। जरूरतमंदों की मदद के लिए शुरू इस केन्द्र की व्यवस्थाओं का संचालन समर्पण ग्रुप कर रहा है। एसी वस्तुएं जो सही हालत में हैं, फिर भी काम नहीं आती, एेसी वस्तुओं को लोग दूसरों की मदद के लिए रख जाते हैं। जरूरतमंद नि:संकोच इन वस्तुओं को ले जाते हैं। इस मौके पर चांदवाड़ ने कहा कि भलाई की दीवार के जरिए जरूरतमंदों को जरूरत की वस्तुएं मिल रही है। ग्रुप अध्यक्ष प्रकाश जैन, सदस्य राजेन्द्र बगड़ा, पवन पाटनी, मुकेश जैन व अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

Hindi News / Kota / भलाई की दीवार पर बच्चों को बांटी खुशियां

ट्रेंडिंग वीडियो