scriptUnique Tea Recipe : चाय के शौकीनों का नया ठिकाना, स्वाद ऐसा कि वाह..करते ही कप भी खा जाते हैं लोग | unique taste recipe of waffle tea shop in jabalpur near grc gate eat cup also | Patrika News
जबलपुर

Unique Tea Recipe : चाय के शौकीनों का नया ठिकाना, स्वाद ऐसा कि वाह..करते ही कप भी खा जाते हैं लोग

Unique tea recipe : चाय के जायके के शौकीन हैं, हर नई चाय का स्वाद आपको आपके घर से निकलने को मजबूर कर देता है, तो ये आपके बड़े काम की खबर है…यहां हम आपको बता रहे हैं चाय के एक खास जायके की लाजवाब कहानी, अगर आप यहां चाय पीने पहुंचे तो उसका कप भी खा जाएंगे…

जबलपुरFeb 27, 2024 / 08:42 pm

Sanjana Kumar

waffle_tea_concept_in_jabalpur_startup_unique_idea_business.jpg

Unique tea recipe : भारतीय खान-पान का जिक्र हो तो चाय की चुस्की सबसे पहले याद आती है… लोंग, इलायची, मसाला, अदरक, पुदिना, नमक, नींबू…जैसा चाहें चाय का वैसा जायका…और इस स्वाद के कद्रदान भी 80 फीसदी यहीं… सुबह का नाश्ता हो, शाम की स्नेक्स पार्टी या मेहमाननवाजी भी यहां चाय के साथ शुरू होती है… आज यहां हम आपको बता रहे हैं मुंबई से एमपी के जबलपुर पहुंची इस चाय के जायके की लाजवाब कहानी…दरअसल लोग चाय के इस नए और खाास जायके के इतने दीवाने हैं कि वो यहां आते भले ही चाय पीने हों, लेकिन चाय की चुस्कियों के बाद उसका कप भी नहीं छोड़ते…

 

जबलपुर में चाय की एक ऐसी दुकान है जहां चाय पीने आने वाले लोग चाय के साथ उसका कप भी खा जाते हैं। जबलपुर के रामपुर चौक के पास मिलने वाली इस खास जायके वाली लाजवाब चाय का नाम है ‘वॉफल टी’…इन दिनों ये चाय पूरे जबलपुर के लोगों को अपना दीवाना बना रही है। चाय के इस जायके की दीवानगी लोगों में इतनी है कि वे चाय पीने के बाद इसका कप तक खा रहे हैं।

waffle_tea_unique_startup_idea_jabalpur_abhishek_thakur_shop_at_grc_gate.jpg

 

आपको बता दें कि अक्सर हम करते ये हैं कि चाय पी और उसका कप दुकान पर ही रख दिया। या फिर कुल्हड़ वाली चाय पी कर खाली हुए कुल्हड़ को फेंक देते हैं। पेपर कप में चाय पी और उसे मोड़-मरोड़ कर फेंक दिया। लेकिन इस लाजवाब जायके वाली चाय की कहानी कुछ अलग करने को प्रेरित करती है…आप यहां चाय पीते हैं और खाली कप को खा जाते हैं..दरअसल इस नए और खास जायके वाली चाय का नाम है वॉफल टी…इसके नाम पर गौर करें तो आप पाएंगे कि चाय वॉफल कप में दी जाती है। ऐसे में आप चाय पीने के बाद इस कप को खा भी सकते हैं। दूसरे मेट्रो सिटीज में आपने इस चाय को देखा और पिया होगा, लेकिन जबलपुर में यह चाय और कहीं नहीं मिलती।

waffle_tea_shop_in_jabalpur_start_by_abhshek_thakur.jpg

 

जबलपुर में इस चाय का कॉन्सेप्ट मुंबई से आया है। इस खास जायके वाली चाय को जबलपुर लाने का श्रेय जाता है अभिषेक ठाकुर को। अभिषेक ठाकुर बताते हैं कि उन्होंने अपने बॉम्बे के सफर के दौरान इस अनोखी चाय को देखा। चाय देखकर उनका मन हुआ कि स्वाद लिया जाए..जब उन्होंने चाय पी और कप भी खाया, तब उनके दिमाग में जबलपुर में इसे लाने का आइडिया आया और उन्होंने उसी समय फैसला भी ले लिया कि वॉफेल टी का कॉन्सेप्ट शुरू करेंगे। अभिषेक पिछले एक साल से अपनी चाय की इस दुकान को चला रहे हैं। अभिषेक की इस वॉफल टी की चुस्कियां लेने और उसका कप खाने उनकी दुकान पर हर रोज करीब 1000 चाय के शौकीन पहुंचते हैं।

 

जबलपुर के रामपुर चौक, जीआरसी गेट के पास खास जायके वाली वॉफय चाय पीने और उसका कप खाने के लिए केवल 20 रुपए चुकाने होते हैं। चाय की ये वैरायटी भी हैं यहां अभिषेक बताते हैं कि कुछ नया करने की चाहत थी, इसलिए वॉफल चाय का कॉन्सेप्ट का फैसला उन्होंने तुरंत ले लिया। अभिषेक की चाय की दुकान में चॉकलेट चाय और अदरक चाय की वैरायटी मिलती है साथ ही उनके बनाए हुए पटेटो ट्विस्टर के स्वाद के भी लोग दीवाने हैं।

Hindi News/ Jabalpur / Unique Tea Recipe : चाय के शौकीनों का नया ठिकाना, स्वाद ऐसा कि वाह..करते ही कप भी खा जाते हैं लोग

ट्रेंडिंग वीडियो