आपको बता दें कि, इस अनोखे आयोजन को जबलपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल द्वारा आयोजित कराया गया है। कार्यक्रम के बाद मीडियो से चर्चा करते हुए कमलेश ने कहा कि, बुजुर्ग हमारे समाज की धरोहर हैं, क्योंकि वही अपने अनुभव के साथ परिवारों और समाज को सही रास्ते पर बढ़ने का रास्ता दिखाते हैं, लिहाजा बुजुर्गों के सम्मान के साथ, गुजरते साल को विदाई और नए साल के स्वागत जैसा बेहतर मौका नहीं हो सकता। बुजुर्गों को सम्मानित करने के साथ उन्हें भोजन कराया गया। इस दौरान सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क भी वितरित किये गए हैं।
यह भी पढ़ें- नए साल के जश्न में हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
कार्यक्रम का उद्देश्य
कमलेश अग्रवाल ने आगे ये भी कहा कि, हम हर साल 31 दिसंबर को बुजुर्गों का यशवंदन कार्यक्रम करते हैं। क्योंकि बिना बुजुर्गों के आशीर्वाद के हम कोई नया काम नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि, जिस तरह से वृद्धाश्रम बढ़ रहे हैं, ये हमारे समाज के लिए बड़े दुख और शर्म की बात है। हम ये कार्यक्रम कर ये संदेश देना चाहते हैं कि, शहर में कोई भी वृद्धाश्रम ना हो सभी अपने बुजुर्गों का सम्मान किया जाए।