scriptदेश का नंबर वन तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान बना जबलपुर का टीटीसी, खासियत देख चौंक जाएंगे आप | TTC Jabalpur number 1 technical training institute in india | Patrika News
जबलपुर

देश का नंबर वन तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान बना जबलपुर का टीटीसी, खासियत देख चौंक जाएंगे आप

देश का नंबर वन तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान बना जबलपुर का टीटीसी, खासियत देख चौंक जाएंगे आप
 

जबलपुरJun 10, 2020 / 12:48 pm

Lalit kostha

ttc.png

TTC Jabalpur

जबलपुर। शहर स्थित भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेलीकॉम ट्रेनिंग (बीआरबीआरएआईटीटी) तकनीकी प्रशिक्षण के क्षेत्र में पहले पायदान पर आया है। एडवास लेबल टेलीक्म्यूनिकेशन ट्रेनिंग सेंटर गाजियाबाद दूसरे नम्बर पर एवं रीजनल ट्रेनिंग सेंटर नागपुर तीसरे पायदान पर है। देशभर के तकनीकी प्रशिक्षण संस्थानों का सर्वे टेक्निकलबात डॉट कॉम के माध्यम से कराया गया था।

दूरसंचार प्रशिक्षण संस्थान गाजियाबाद दूसरे तो नागपुर ट्रेनिंग सेंटर तीसरे पायदान पर

सर्वे के मुताबिक शहर के टीटीसी ने दूरसंचार प्रशिक्षण शिक्षण क्षेत्र में अपने 75 वर्ष के अनुभव, अंतरराष्ट्रीय पहचान, फैकेल्टी, संसाधन, प्रशिक्षण, प्रयोगशालाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर आदि मापदंडों के अनुसार रैकिंग तय की है। टीटीसी के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों ने कोविड-19 के लॉकडाउन पीरियड के अंतर्गत भारतवर्ष के हजारों तकनीकी छात्रों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया है।

 

office of municipal corporation Jabalpur
IMAGE CREDIT: patrika

राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी संस्थानों के किए गए सर्वे में जबलपुर के ट्रेनिंग संस्थान को पहला नम्बर दिया गया है। यह शहर के लिए भी गौरव की
बात है।
– पंकज राय पीआरओ, बीआरबीआरएआईटीटी


1942 में हुई स्थापना
35 एकड़ में फैला कैम्पस
450 टे्रनी की क्षमता
08 विभिन्न तरह की लैब

टॉप ट्रेनिंग संस्थान
– बीआरबीआरएआईटीटी जबलपुर
– एलटीटीसी गाजियाबाद
– रीजनल टेलीकाम ट्रेनिंग सेंटर नागपुर
– राजीवगांधी मेमोरियल टेलीकाम सेंटर चेन्नई
– टेलीकाम टैक्नोलॉजी चंडीगढ़

Hindi News / Jabalpur / देश का नंबर वन तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान बना जबलपुर का टीटीसी, खासियत देख चौंक जाएंगे आप

ट्रेंडिंग वीडियो