दूरसंचार प्रशिक्षण संस्थान गाजियाबाद दूसरे तो नागपुर ट्रेनिंग सेंटर तीसरे पायदान पर
सर्वे के मुताबिक शहर के टीटीसी ने दूरसंचार प्रशिक्षण शिक्षण क्षेत्र में अपने 75 वर्ष के अनुभव, अंतरराष्ट्रीय पहचान, फैकेल्टी, संसाधन, प्रशिक्षण, प्रयोगशालाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर आदि मापदंडों के अनुसार रैकिंग तय की है। टीटीसी के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों ने कोविड-19 के लॉकडाउन पीरियड के अंतर्गत भारतवर्ष के हजारों तकनीकी छात्रों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया है।
राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी संस्थानों के किए गए सर्वे में जबलपुर के ट्रेनिंग संस्थान को पहला नम्बर दिया गया है। यह शहर के लिए भी गौरव की
बात है।
– पंकज राय पीआरओ, बीआरबीआरएआईटीटी
1942 में हुई स्थापना
35 एकड़ में फैला कैम्पस
450 टे्रनी की क्षमता
08 विभिन्न तरह की लैब
टॉप ट्रेनिंग संस्थान
– बीआरबीआरएआईटीटी जबलपुर
– एलटीटीसी गाजियाबाद
– रीजनल टेलीकाम ट्रेनिंग सेंटर नागपुर
– राजीवगांधी मेमोरियल टेलीकाम सेंटर चेन्नई
– टेलीकाम टैक्नोलॉजी चंडीगढ़