scriptTextile Park : 226 हे. जमीन में बनेगा मप्र का सबसे बड़ा टेक्सटाइल पार्क, प्रकिया शुरू | Textile Park: Madhya Pradesh largest textile park will be built on 226 hectares of land | Patrika News
जबलपुर

Textile Park : 226 हे. जमीन में बनेगा मप्र का सबसे बड़ा टेक्सटाइल पार्क, प्रकिया शुरू

पार्क के लिए चिन्हित 226 हेक्टेयर भूमि निर्माण एजेंसी मध्य प्रदेश इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कारपोरेशन (एमपीआइडीसी) को आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जबलपुरDec 04, 2024 / 05:57 pm

Lalit kostha

Textile Park : जिले में टेक्सटाइल और गारमेंट पार्क की स्थापना की राह खुलती जा रही है। जिला प्रशासन ने पार्क के लिए चिन्हित 226 हेक्टेयर भूमि निर्माण एजेंसी मध्य प्रदेश इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कारपोरेशन (एमपीआइडीसी) को आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तहसीलदार शहपुरा की तरफ से इसकी आम सूचना जारी कर दी गई है। इस भूमि पर पार्क के लिए जरुरी व्यवस्थाएं कारपोरेशन की तरफ से की जाएगी।
Government should remove the conditions of tender for school dress
Textile Park

Textile Park : भूमि का चयन हुआ

शहपुरा के ग्राम धरमपुरा, बडख़ेरा एवं रामघाट पिपरिया में 226 हेक्टेयर भूमि का चयन टेक्सटाइल एवं गारमेंट पार्क की स्थापना के लिए किया गया है। एमपीआइडीसी की तरफ से भूमि के आवंटन के लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहा है। भूमि पर किए जाने वाले विकास कार्यों की पूरी योजना भी बनाकर दी गई है।
Textile Park
Textile Park

Textile Park : जबलपुर-भोपाल राजमार्ग पर है भूमि

टेक्सटाइल एवं गारमेंट पार्क जबलपुर की बड़ी जरुरत है। अ‘छी बात यह है कि इसके लिए शहर के पास ही पर्याप्त भूमि चिन्हित की गई है। यह जमीन शहपुरा और भेड़ाघाट के बीच है। यह जबलपुर-भोपाल राजमार्ग से लगी हुई है। तीन अलग-अलग भूखंड हैं। इन्हें मिलाकर एक चक बनाया जाएगा। जबलपुर में यदि टेक्सटाइल पार्क खुलता है तो उसमें टेक्निकल टेक्सटाइल को बढ़ावा मिलना चाहिए। विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी मांग में लगातार तेजी देखी जा रही है।
Textile Park
एसोचैम के सदस्य प्रेम दुबे ने बताया कि टेक्निकल टेक्सटाइल की खपत पूरी दुनिया में हो रही है। कई नामी कंपनियां इसके वस्त्र तैयार कर रही हैं। जबलपुर में गारमेंट का माहौल पहले से है। यदि इसकी मिल टेक्सटाइल पार्क में लगती है तो जबलपुर में इस कपड़े के उत्पाद तैयार होने लगेंगे।
Textile Park : टेक्सटाइल एवं गारमेंट पार्क के लिए शहपुरा क्षेत्र में 226 भूमि चिन्हित की गई है। मप्र औद्योगिक नीति एवं प्रोत्साहन विभाग को भूमि आवंटित करने की प्रक्रिया चल रही है। इसका इश्तहार जारी कर दिया गया है।
  • दीपक सक्सेना, कलेक्टर

Hindi News / Jabalpur / Textile Park : 226 हे. जमीन में बनेगा मप्र का सबसे बड़ा टेक्सटाइल पार्क, प्रकिया शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो