scriptMP में यहां नगर निगम मुफ्त में करा रहा है मेट्रो में सफर, ये है वजह | swachhta app and swachh survekshan 2018 latest news in hindi | Patrika News
जबलपुर

MP में यहां नगर निगम मुफ्त में करा रहा है मेट्रो में सफर, ये है वजह

दि ग्रेट इंडियन लाफ्टर चेलेंज फेम अभय शर्मा का भी होगा प्रोग्राम

जबलपुरDec 23, 2017 / 08:33 am

deepankar roy

swachhta app and swachh survekshan 2018 latest news in hindi,Jabalpur Municipal Corporation ,Cleanliness Survey 2018,Cleanliness App ,Cleanliness App Download,Clean India Campaign ,Jabalpur nagar nigam,Latest News in Hindi ,Jabalpur,JMC Clean India Campaign,The Great Indian Laughter Challenge,Free Wi-Fi Zone in Jabalpur,Cultural Street in Jabalpur ,Madan Mahal Palace in Jabalpur ,Osho Ashram in Jabalpur,Rani Durgavati Statue in Jabalpur,jms swachchhata abhiyan,jabalpur jmc,swachh survekshan 2018,Swachh Survekshan 2018,swachh survekshan 2018 hindi,swachh survekshan 2018 guidelines,swachh bharat abhiyan website,swachh bharat abhiyan ,PM Swachh Bharat Abhiyan,swachh bharat abhiyan in jabalpur,swachhata city,swachhata app,Swachhata app,Swachhata app downloading Date extend,swachhata app free download,swachhata app ranking,swachhata app computation,

swachhta app and swachh survekshan 2018 latest news in hindi

जबलपुर। यदि आप जबलपुर में है। मेट्रो की सवारी का मुफ्त में आनंद उठाना चाहते है, तो आपके पास बेहतर मौका है। मुफ्त सफर के लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल पर स्वच्छता एप डाउनलोड करना होगा। जैसे ही आप एप डाउनलोड करेंगे, आपको को 23 और 24 दिसंबर का मुफ्त सवारी का मेट्रो का टिकट मिल जाएगा। ये ऑफर नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत दिया है। ताकि अधिक से अधिक एप डाउनलोड कराकर स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को नंबर वन बनाया जा सके।
वीकेंड का मजा दोगुना
स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में शहर को नम्बर वन बनाने की कवायद में निगम जुटा है। इसके लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी प्रक्रिया के तहत अब नगर निगम की ओर से महापौर की पहल पर स्वच्छता एप डाउनलोड करने वालों को मुफ्त में मेट्रो बसों में सफर करने की सौगात दी गई है। इस ऑफर ने लोगों के वीकेंड का मजा दोगुना कर दिया है। कई शासकीय और निजी संस्थानों में शनिवार से लेकर सोमवार तक अवकाश है। क्रिसमस का पर्व भी है। ऐसे में पर्व से एक दिन पहले अवकाश के मौके पर लाया गया नगर निगम का यह तोहफा शहरवासियों को पसंद आ रहा है। वे एप डाउनलोड करने के साथ ही वीकेंड एंजॉय कर रहे है।
स्वच्छता पर कार्यशाला
शुक्रवार को महानद्दा स्थित एक होटल में स्वच्छता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। महापौर स्वाति गोडबोले ने कहा कि शहर के समस्त नागरिकों की भागीदारी से ही शहर को स्वच्छता में अव्वल आने का दर्जा दिलाया जा सकता है।
दिव्यांगों की शाम स्वच्छता के नाम कल
मानस भवन प्रेक्षागृह में 24 दिसम्बर को शाम पांच बजे से दिव्यांगों की शाम स्वच्छता के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध स्टैंडअप आर्टिस्ट दि ग्रेट इंडियन लाफ्टर चेलेंज फेम दिव्यांग अभय शर्मा एवं संस्कारधानी की दिव्यांग प्रतिभाएं अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
फ्री वाई-फाई भी
स्वच्छता एप में बेहतर अंक पाने के साथ ही शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने, उनकी साफ-सफाई संबंधी शिकायतों को दूर करने निगम ने फ्री वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई है। स्वच्छता एप डाउनलोड करने के लिए भवरताल पार्क से लगी कल्चरल स्ट्रीट के साथ ही राइट टाउन स्टेडियम के पास फ्री वाई-फाई की सुविधा शुरू कर दी गई है।

Hindi News / Jabalpur / MP में यहां नगर निगम मुफ्त में करा रहा है मेट्रो में सफर, ये है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो