scriptबालाघाट में लोहे के कारोबार से जुड़ी चार फर्मों पर छापा | State GST big action | Patrika News
जबलपुर

बालाघाट में लोहे के कारोबार से जुड़ी चार फर्मों पर छापा

स्टेट जीएसटी की बड़ी कार्रवाई

जबलपुरMar 14, 2019 / 11:32 am

santosh singh

स्टेट जीएसटी की बड़ी कार्रवाई

स्टेट जीएसटी की बड़ी कार्रवाई

जबलपुर. एंटी इवेजन ब्यूरो के स्टेट जीएसटी की चार टीमों ने बुधवार को बालाघाट में लोहे के कारोबार से जुड़ी चार फर्मों पर छापा मारा। प्रदेश में स्टेट जीएसटी की यह पहली बड़ी कार्रवाई है। 40 सदस्यीय टीम ने चारों फर्मों के यहां से बड़ी संख्या में अनियमितता वाले दस्तावेज जब्त किए हैं। चारों फर्मों द्वारा करोड़ों रुपए का हेरफेर किए जाने की जानकारी सामने आयी है।
लम्बे समय से ये फर्में टैक्स चोरी कर रही हैं

सूत्रों की मानें तो एंटीइवेजन ब्यूरो की टीम लम्बे समय से चारों फर्मों से जुड़ी शिकायतों की जांच कर रही थी। बुधवार को स्टेट जीएसटी की चार टीमों ने एक साथ इन फर्मों पर छापा मारा। छापे में चारों फर्मों के यहां से कई ऐसे दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिसमें उनके काले-पीले कारनामे दर्ज हैं। लम्बे समय से ये फर्में टैक्स चोरी कर रही हैं। लोहे के व्यापार से जुड़े चारों फर्मों की जांच में अब तक करोड़ों की टैक्स चोरी सामने आयी है। इस मामले में स्टेट जीएसटी के संयुक्त संचालक ओपी पांडे ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही वह कुछ कह पाएंगे।

Hindi News / Jabalpur / बालाघाट में लोहे के कारोबार से जुड़ी चार फर्मों पर छापा

ट्रेंडिंग वीडियो