प्रसिद्ध फिल्म एक्ट्रेस, टीवी आर्टिस्ट दीपशिखा नागपाल एक कार्यक्रम में शामिल होने शहर आईं। दीपशिखा ने पत्रिका से विशेष बातचीत में जिंदगी के कई अनछुए राज खोले। पार्टनर, बादशाह, कोयला जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद दीपशिखा फिर से एक नई मूवी में दिखाई देने वाली हैं। दीपशिखा एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म डायरेक्ट और प्रोड्यूज भी कर चुकी हैं।
कॉमेडी वेब सीरीज करना चाहती हूं
आजकल वेब सीरीज का चलन काफी बढ़ गया है। दीपशिखा ने बताया कि वे भी इस ओर इंटरेस्टेड हैं, लेकिन वे केवल कॉमेडी वेब सीरीज करना चाहती हैं। उनका कहना है कि ज्यादातर वेब सीरीज में सेक्स कंटेंट होते हैं, जिस वजह से वे इससे दूरी बनाए हुए हैं। कॉमेडी वेब सीरीज का ऑफर आएग तो वे जरूर करेंगी।
तराश रही हैं नया टैलेंट
नागपाल ने बताया कि इंडस्ट्री में नया टैलेंट तो आ रहा है, लेकिन एक्टिंग के मामले में कुछ कमी रह जाती है। एेसे में वे हर स्टेट के युवाओं को अपने एक्टिंग स्कूल में ट्रेनिंग दे रही हैं। यहां वे एक्टिंग के साथ-साथ बोलने, चलने, उठने-बैठने, डांस तरह की चीजें सिखा रही हैं, वो भी नॉमिनल फीस में।
परबीन बॉबी कहते थे क्लासमेट्स
दीपशिखा ने बताया कि स्कूल टाइम में उन्हें उनके क्लासमेट्स परबीन बाबी कहते थे। फिर जब इंडस्ट्री में आई तो कई बड़े स्टार ने भी एेसा ही कहा। दीपशिखा का कहना था कि इस कम्पेरिजन को उन्होंने एक कॉम्प्लिमेंट के रूप में लिया और एक लक्ष्य बनाया कि इतनी मेहनत करनी है, जिससे लोग दीपशिखा के नाम से पहचानें। नागपाल ने बताया कि वो दिन आ गया और लोग उन्हें अब उनके नाम से जानते हैं। हर व्यक्ति को अपनी पहचान खुद बनानी चाहिए।