scriptbold content होते हैंं ऐसी सीरीज में, फेमस एक्ट्रेस ने खोला राज | Sex content in wave series- deepshikha | Patrika News
जबलपुर

bold content होते हैंं ऐसी सीरीज में, फेमस एक्ट्रेस ने खोला राज

प्रसिद्ध फिल्म एक्ट्रेस, टीवी आर्टिस्ट दीपशिखा नागपाल एक कार्यक्रम में शामिल होने शहर आई, दीपशिखा ने कहा- कॉमेडी वेब सीरीज का ऑफर आएग तो वे जरूर करेंग

जबलपुरSep 10, 2017 / 02:05 pm

deepak deewan

Sex content in wave series- deepshikha

Sex content in wave series- deepshikha

जबलपुर । सोचा नहीं था तकदीर यहां लाएगी… फिल्म कांटे का यह गीत अभिनेत्री दीपशिखा के जीवन पर एकदम फिट बैठता है। अपने परिवार की कड़ी मेहनत और वक्त की कमी को देखते हुए उन्होंने एक्टिंग में काम करने के बारे में सोचा भी नहीं था। लेकिन तकदीर ने उन्हें इसी फील्ड में काम और नाम दिलाया। बकौल दीपशिखा- एक्टिंग के क्षेत्र में काम करने वाली अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हूं। घर में सभी बड़ों को हमेशा काम में व्यस्त देखती थी तो यही फैसला किया था कि एक्टिंग की दुनिया में कॅरियर नहीं बनाऊंगी। कारण यह है कि इस फील्ड में परिवार को टाइम दे पाना मुश्किल होता है, लेकिन किस्मत एेसी रही कि इसी प्रोफेशन में आगे बढ़ गई। इसी फील्ड ने मुझे नाम, पहचान और शोहरत दी।
दिखाई देने वाली हैं नई मूवी में 
प्रसिद्ध फिल्म एक्ट्रेस, टीवी आर्टिस्ट दीपशिखा नागपाल एक कार्यक्रम में शामिल होने शहर आईं। दीपशिखा ने पत्रिका से विशेष बातचीत में जिंदगी के कई अनछुए राज खोले। पार्टनर, बादशाह, कोयला जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद दीपशिखा फिर से एक नई मूवी में दिखाई देने वाली हैं। दीपशिखा एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म डायरेक्ट और प्रोड्यूज भी कर चुकी हैं।

कॉमेडी वेब सीरीज करना चाहती हूं
आजकल वेब सीरीज का चलन काफी बढ़ गया है। दीपशिखा ने बताया कि वे भी इस ओर इंटरेस्टेड हैं, लेकिन वे केवल कॉमेडी वेब सीरीज करना चाहती हैं। उनका कहना है कि ज्यादातर वेब सीरीज में सेक्स कंटेंट होते हैं, जिस वजह से वे इससे दूरी बनाए हुए हैं। कॉमेडी वेब सीरीज का ऑफर आएग तो वे जरूर करेंगी।

तराश रही हैं नया टैलेंट
नागपाल ने बताया कि इंडस्ट्री में नया टैलेंट तो आ रहा है, लेकिन एक्टिंग के मामले में कुछ कमी रह जाती है। एेसे में वे हर स्टेट के युवाओं को अपने एक्टिंग स्कूल में ट्रेनिंग दे रही हैं। यहां वे एक्टिंग के साथ-साथ बोलने, चलने, उठने-बैठने, डांस तरह की चीजें सिखा रही हैं, वो भी नॉमिनल फीस में।

परबीन बॉबी कहते थे क्लासमेट्स
दीपशिखा ने बताया कि स्कूल टाइम में उन्हें उनके क्लासमेट्स परबीन बाबी कहते थे। फिर जब इंडस्ट्री में आई तो कई बड़े स्टार ने भी एेसा ही कहा। दीपशिखा का कहना था कि इस कम्पेरिजन को उन्होंने एक कॉम्प्लिमेंट के रूप में लिया और एक लक्ष्य बनाया कि इतनी मेहनत करनी है, जिससे लोग दीपशिखा के नाम से पहचानें। नागपाल ने बताया कि वो दिन आ गया और लोग उन्हें अब उनके नाम से जानते हैं। हर व्यक्ति को अपनी पहचान खुद बनानी चाहिए।

Hindi News / Jabalpur / bold content होते हैंं ऐसी सीरीज में, फेमस एक्ट्रेस ने खोला राज

ट्रेंडिंग वीडियो