ED raid में जबलपुर कनेक्शन, property में जमकर खपाई black money
छापे के बाद रोहित और उसके परिजन के मोबाइल फोन बंद करा दिए गए हैं। किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं दी। देर रात तक रोहित के घर में जेवर, नकदी और दस्तावेजों की जांच चलती रही।
ED raid : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापे की कार्रवाई जबलपुर तक पहुंच गई है। बाजनामठ में रहने वाले बिल्डर रोहित तिवारी के घर शुक्रवार तड़के ईडी की दिल्ली और भोपाल की टीम ने छापा मारा। ईडी के घेरे में आए भोपाल निवासी परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा से रोहित के पारिवारिक सम्बंध बताए जा रहे हैं। छापे के बाद रोहित और उसके परिजन के मोबाइल फोन बंद करा दिए गए हैं। किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं दी। देर रात तक रोहित के घर में जेवर, नकदी और दस्तावेजों की जांच चलती रही।
जबलपुर में सौरभ के रिश्तेदार बिल्डर रोहित तिवारी के यहां से कई दस्तावेज जब्त
सौरभ ने रोहित की रियल एस्टेट कंपनी में भी लगाई काली कमाई
ग्वालियर में चेतन के घर का ताला तोड़ की जांच, सौरभ के घर से मिले कई कागजात
ईडी की जबलपुर में बड़ी कार्रवाई: बिल्डर रोहित तिवारी के घर छापा
आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा का रिश्तेदार हैं तिवारी
ED raid : सीडीआर से खुलेगा राज
ईडी ने रोहित का मोबाइल जब्त कर लिया है। फोन की कॉल रिकॉर्ड डीटेल्स व अन्य एप्लीकेशन की एक्सपर्ट की टीम जांच कर रही है। इससे यह पता चलेगा कि रोहित ने सौरभ द्वारा भेजी गई रकम को कहां-कहां लगाया है। टीम रोहित और उसके सहयोगी द्वारा शहर में बनाई जा रहीं कॉलोनियों की जानकारी भी जुटाई। ईडी की जांच में यह बात भी सामने आई कि रोहित भी सौरभ की तरह अपने करीबियों के नाम पर इन्वेस्ट करता है। अधिकतर इन्वेस्ट जमीनों में किया गया है।
ED raid : कई बड़े नेताओं का भी पैसा
जानकारों के अनुसार सत्तापक्ष से लेकर विपक्ष तक रोहित के शहर के कई बड़े नेताओं, व्यवसाइयों पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से गहरे सम्बंध हैं। उन लोगों के पैसों को भी रोहित इन्वेस्ट करता है। ऐसा माना जा रहा है कि ईडी की जांच नेताओं, व्यवसाइयों और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ भी घूम सकती है। रोहित के घर ईडी की कार्रवाई के बाद शहर में रहने वाले उसके कई करीबी भी भूमिगत हो गए हैं।
ED raid : यह है मामला
लोकायुक्त को भोपाल में सौरभ के यहां से 234 किलो चांदी की सिल्लियां जब्त की थी। मेंडोरी के जंगल से आयकर विभाग की टीम को सौरभ के दोस्त चेतन सिंह गौड़ की कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ नकदी मिली थी। जांच में सामने आया कि सौरभ ने आरटीओ में रहते हुए अवैध रूप से यह अकूत संपत्ति जुटाई है।