रुकमणी गोंटिया ने बताया कि इसके पूर्व भी एक बार गोंडवाना समाज द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा लगाए जाने का विरोध और रानी की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर अनशन कर चुके हैं। जिसके बाद नगर सरकार ने प्रतिमा को जल्द से जल्द लगाने का आश्वासन दिया था। दो साल बीत जाने के बाद भी उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया है। आश्वासन को याद दिलाने के उद्देश्य से नगर कांग्रेस सेवादल, कांग्रेस ग्रामीण के संयोजन में आंशिक सत्याग्रह किया गया है।