सब इंस्पेक्टर ने मांगी रिश्वत
जबलपुर के सिविल लाइन थाने के सब इंस्पेक्टर विनोद दुबे को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर विनोद दुबे ने जहांगीर खान नाम के शख्स से एक केस में से नाम हटाने के एवज में 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत फरियादी जहांगीर खान ने लोकायुक्त कार्यालय में की थी। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई को अंजाम दिया। रिश्वत की पहली किस्त लेते धराया एसआई
फरियादी जहांगीर खान की शिकायत जांच में सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और रिश्वत के 5 हजार रूपए लेकर फरियादी को रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर के पास भेजा। जैसे ही एसआई विनय दुबे रिश्वत के नोट लिए तो लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी फरियादी और उसके दोस्तों से एसआई विनय दुबे एक लाख रुपये से ज्यादा की रिश्वत ले चुका है।