लाइट एंड साउंड शो में शौर्य-पराक्रम देखेगी दुनिया
स्मारक में रानी दुर्गावती व गोंड साम्राज्य के शौर्य, कला व संस्कृति को दिखाया जाएगा। रानी के शौर्य के प्रदर्शन के लिए लाइट एंड साउंड शो शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही एंट्रेस प्लाजा, सोविनियर शॉप, सूचना केन्द्र विकसित किए जाएंगे। सार्वजनिक सुविधाओं का भी विकास होगा। रानी के अदय शौर्य, और पराक्रम की अमर गाथा से नई पीढ़ी को रूबरू कराने के लिए संरक्षित करेगा। स्मारक गोंड समुदाय सहित पूरे देश के लिए प्रेरणा स्थल बनेगा।जनजातीय ग्राम समूह और फूड स्ट्रीट भी खास
स्मारक परिसर में जनजातीय ग्राम समूह क्षेत्र भी विकसित किया जाएगा। यहां की कृतियों को ग्रामीण शैलियों में विकसित किया जाएगा और इनमें गोंडवाना क्षेत्र की जनजातीय कला, शिल्प और सांस्कृतिक जीवन के दर्शन हो सकेंगे। जनजातीय व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए फूड स्ट्रीट विकसित की जाएगी। जिसका निर्माण फूड स्टॉल और ग्रामीण दुकानों को प्रदर्शित करने के लिए कई शैलियों में किया जाएगा।– इलैयाराजा टी, एमडी मप्र.पर्यटन विकास निगम