scriptसलमान खान को मिली धमकी से फैन हुआ बेचैन, साइकिल से दिल्ली जाकर पीएम नरेन्द्र मोदी से लगाएगा गुहार | Salman Khan Fan of Jabalpur has left for Delhi on a bicycle to PM Narendra Modi | Patrika News
जबलपुर

सलमान खान को मिली धमकी से फैन हुआ बेचैन, साइकिल से दिल्ली जाकर पीएम नरेन्द्र मोदी से लगाएगा गुहार

Salman Khan Fan: जबलपुर के समीर कुमार साइकिल पर सवार होकर दिल्ली निकल चुके है ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सलमान खान की सुरक्षा को लेकर बात कर सके।

जबलपुरDec 15, 2024 / 05:38 pm

Akash Dewani

Salman Khan Fan:
Salman Khan Fan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के प्रति अटूट प्रेम और उनकी सुरक्षा की चिंता में डूबे जबलपुर के दमोहनाका निवासी समीर कुमार एक बार फिर अपनी दीवानगी की मिसाल पेश कर रहे हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान को मिल रही लगातार धमकियों से चिंतित समीर ने जबलपुर से दिल्ली तक साइकिल यात्रा शुरू कर दी है। उनका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात कर सलमान खान की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाना है।

सलमान की सुरक्षा के लिए पीएम को देंगे पत्र

समीर का कहना है कि वह दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी(PM Modi) को एक पत्र सौंपना चाहते हैं, जिसमें सलमान खान की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की गई है। वह सलमान को धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील करेंगे।
यह भी पढ़ें
Ladli Behna Yojana: ये काम पूरा होते ही लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे तीन हजार रुपए

शरीर पर सलमान के टैटू और पलकों पर नाम

सलमान खान (Salman Khan) के इस ‘जबरा फैन’ की दीवानगी का आलम यह है कि उन्होंने अपने शरीर पर सलमान के कई टैटू बनवाए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी पलकों पर भी ‘सलमान’ का नाम लिखवाया है। समीर ने वादा किया है कि इस साल सलमान के जन्मदिन पर एक और टैटू बनवाकर अपनी भक्ति को और गहरा करेंगे।
यह भी पढ़ें
एमपी जन्मा अद्भुत Mermaid Baby, देखते ही उड़े डॉक्टरों के होश

मुंबई की यात्रा और पुरानी मुलाकात

दिल्ली के बाद समीर मुंबई की ओर रवाना होंगे जहां वे सलमान के जन्मदिन पर उनसे मिलने का प्रयास करेंगे और उनकी लंबी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना करेंगे। यह पहली बार नहीं है जब समीर ने ऐसा कदम उठाया है। करीब दो साल पहले वह साइकिल से मुंबई पहुंचे थे और रात 3 बजे सलमान खान से उनकी गैलेक्सी अपार्टमेंट में मुलाकात हुई थी।

Hindi News / Jabalpur / सलमान खान को मिली धमकी से फैन हुआ बेचैन, साइकिल से दिल्ली जाकर पीएम नरेन्द्र मोदी से लगाएगा गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो