scriptअचानक LIC ऑफिस में आ गया दुर्लभ प्रजाति का जीव, देखकर हर कोई हैरान | Rare species of owl found in LIC office | Patrika News
जबलपुर

अचानक LIC ऑफिस में आ गया दुर्लभ प्रजाति का जीव, देखकर हर कोई हैरान

Rare species: जबलपुर स्थित LIC ऑफिस में दुर्लभ प्रजाति के उल्लू के बच्चे मिले है जिनका घोसला पेड़ से निचे गिर गया था।

जबलपुरDec 14, 2024 / 04:31 pm

Akash Dewani

Rare species
Rare species: मध्य प्रदेश के जबलपुर में शुक्रवार को उल्लू की दुर्लभ प्रजाति के बच्चे देखने को मिले हैं। उल्लू के ये बच्चे लोगों को तब नजर आए जब, LIC ऑफिस में स्थित एक पेड़ से बड़ा घोंसला नीचे आ गिरा था। दरअसल घोंसले को जब LIC ऑफिस के कर्मचारियों ने हटाया तो, उन्हें खलिहान उल्लू (Barn Owl) प्रजाति के 4 छोटे बच्चे मिले। बच्चे देखने में काफी आकर्षक और खूबसूरत थे। हालांकि, उल्लू की इस प्रजाति को शहर के बीच देखकर लोग थोड़े हैरान हो गए, क्योंकि यह प्रजाति हमेशा जंगलों में ही पाई जाती है और इनकी तादाद काफी कम है।

वन विभाग को सौंपे उल्लू के बच्चे

LIC ऑफिस के कर्मचारियों ने उल्लू के बच्चों को एक सुरक्षित जगह रखकर पशु प्रेमी नीरज पासी को बुलाया। सूचना मिलते ही नीरज पासी तुरंत LIC ऑफिस पहुंचे और उल्लुओं को वन विभाग कार्यालय में पहुंचाया। उन्होंने कहा कि इन बच्चों का वन में रहना ही उचित है क्योंकि ये पक्षी पालतू नहीं होते हैं। वन विभाग के अधिकारीयों और विशेषज्ञों से बातचीत के बाद इन्हें पास के जंगल में छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़े – डिजिटल अरेस्ट का Live Video : पुलिस वर्दी पहने बैठा ठग युवक से मांग रहा आधार कार्ड, रहे सतर्क

क्यों खास है ये उल्लू ?

खलिहान उल्लू भारतीय उप महाद्वीव में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला उल्लू है। यह दिखने में काफी खूबसूरत होता है। हिंदू पौराणिक कथाओं में इसी सफेद बार्न उल्लू को धन की देवी माता लक्ष्मी का वाहन माना जाता है। बार्न उल्लू ज्यादातर छोटे विशेषकर कृंतकों का शिकार करते हैं, इसलिए इसे किसानों का मित्र कहा जाता है। कुछ लोग दिवाली के त्योहार के दिनों में उल्लू के दर्शन को शुभ मानते हैं। भारत देश के अलग-अलग क्षेत्रों में इस उल्लू को भगवान और गुड लक से जोड़कर देखा जाता है।

Hindi News / Jabalpur / अचानक LIC ऑफिस में आ गया दुर्लभ प्रजाति का जीव, देखकर हर कोई हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो