वन विभाग को सौंपे उल्लू के बच्चे
LIC
ऑफिस के कर्मचारियों ने उल्लू के बच्चों को एक सुरक्षित जगह रखकर पशु प्रेमी नीरज पासी को बुलाया। सूचना मिलते ही नीरज पासी तुरंत LIC ऑफिस पहुंचे और उल्लुओं को वन विभाग कार्यालय में पहुंचाया। उन्होंने कहा कि इन बच्चों का वन में रहना ही उचित है क्योंकि ये पक्षी पालतू नहीं होते हैं। वन विभाग के अधिकारीयों और विशेषज्ञों से बातचीत के बाद इन्हें पास के जंगल में छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़े – डिजिटल अरेस्ट का Live Video : पुलिस वर्दी पहने बैठा ठग युवक से मांग रहा आधार कार्ड, रहे सतर्क क्यों खास है ये उल्लू ?
खलिहान उल्लू भारतीय उप महाद्वीव में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला उल्लू है। यह दिखने में काफी खूबसूरत होता है। हिंदू पौराणिक कथाओं में इसी सफेद बार्न उल्लू को धन की देवी माता लक्ष्मी का वाहन माना जाता है। बार्न उल्लू ज्यादातर छोटे विशेषकर कृंतकों का शिकार करते हैं, इसलिए इसे किसानों का मित्र कहा जाता है। कुछ लोग दिवाली के त्योहार के दिनों में उल्लू के दर्शन को शुभ मानते हैं। भारत देश के अलग-अलग क्षेत्रों में इस उल्लू को भगवान और गुड लक से जोड़कर देखा जाता है।