scriptस्कूलों का समय बदला, कड़ाके की ठंड के चलते कलेक्टर के आदेश, सीवियर कोल्ड वेव का अलर्ट जारी | Schools timing change Collector orders due to severe cold Severe cold wave alert issue | Patrika News
जबलपुर

स्कूलों का समय बदला, कड़ाके की ठंड के चलते कलेक्टर के आदेश, सीवियर कोल्ड वेव का अलर्ट जारी

Schools Timing Change : लगातार बढ़ती ठंड के चलते कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सुबह 09 बजे के पहले जिलेभर में कोई स्कूल नहीं खोला जाएगा। कलेक्टर का ये आदेश सभी निजी और सरकारी स्कूलों पर प्रभावी रहेगा।

जबलपुरDec 16, 2024 / 12:29 pm

Faiz

School Timing Change
Schools Timing Change : इन दिनों मध्य प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है। लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। सूबे के जबलपुर जिले में भी तापमान तेजी से गिर रहा है। ऐसे में यहां ठंड से नौनिहालों को बचाने के लिए स्कूल के समय बदलाव किया गया है। जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल अब अगले आदेश तक सुबह 9 बजे के बाद ही लगेंगे।
जिले में शीतलहर और ठंड के चलते स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। बढ़ती ठंड के चलते कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने तत्काल आदेश जारी किया है कि सुबह 09 बजे के पहले जिलेभर में कोई स्कूल नहीं खोला जाएगा। कलेक्टर का ये आदेश सभी निजी और सरकारी स्कूलों पर प्रभावी रहेगा।
यह भी पढ़ें- परिवार में खूनी संघर्ष : कुल्हाड़ी-सब्बल से हमले में 2 की हत्या, घर के अन्य लोगों ने भाग कर बचाई जान

कलेक्टर का आदेश

School Timing Change
बढ़ती शीतलहर और कपकपा देने वाली ठंड ने जिलेभर को अपनी चपेट में ले लिया है। हालात ये हैं कि यहां अदिकतर इलाकों में पारा 4 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो नए पश्चिमी विक्षोभ के पहले तक तीव्र शीतलहर का असर शहर में देखने को मिलता रहेगा जो अगले 48 घंटे तक जारी रह सकता है।
यह भी पढ़ें- Patrika Raksha Kavach Abhiyan : ठगी का ये तरीका आपके होश उड़ा देगा, पीड़ित खुद दे देता है मुंह मांगी रकम

17 दिसंबर के बाद राहत की उम्मीद

मौसम विभाग की ओर से कंपा देने वाली ठंड से 17 दिसंबर के बाद राहत मिलने की उम्मीद है। लगातार हो रहे तापमान में गिरावट से न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के पास आ गया जो सामान्य तापमान से 7 डिग्री कम है। वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से एक डिग्री कम है।

Hindi News / Jabalpur / स्कूलों का समय बदला, कड़ाके की ठंड के चलते कलेक्टर के आदेश, सीवियर कोल्ड वेव का अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो