कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ ही रोड शो में प्रदेश अध्यक्ष, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया,नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया सहित अन्य नेता सम्मिलित होंगे। पार्टी के स्थानीय नेता दिन भर राहुल गांधी के कार्यक्रम की तैयारियां कर रहे थे। रामपुर से लेकर रद्दी चौकी के बीच रोड शो मार्ग पर सैकड़ों स्वागत मंच लगाए गए हैं।
ये रहेगा रूट-
ग्वारीघाट से राहुल गांधी सडक़ मार्ग से रामपुर चौक पहुंचेगे। जहां से गोरखपुर, छोटी लाइन फाटक, ब्लूम चौक, तीन पत्ती चौराहा, मालवीय चौक, सुपर मार्केट, लार्डगंज, बड़ा फुहारा, कमानिया गेट से गोहलपुर होते हुए अब्दुल हमीद चौक पहुंचेगे। जहां पर पांच मिनट को वे कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे।
सुरक्षा के मद्देनजर बैनर, फ्लेक्स हटाए-
एसपीजी के साथ ही स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने रोड-शो और वापसी रूट पर फाइनल रिहर्सल की। निरीक्षण के दौरान कमानिया गेट सहित रूट लगे बड़े फ्लैक्स व कटआउट को लेकर भी एसपीजी ने आपत्ति जतायी। जिसके बाद कमानिया गेट के पास लगे फ्लैक्स व कटआउट हटाए गए। कार्यक्रम प्रभारी आइजी अनंत सिंह और एसपीजी एआइजी तरुण गौतम की मौजूदगी में फाइनल रिहर्सल हुई। पूरे रूट को चार जोन में बांटा गया था। एसपी अमित सिंह ने लाइन में सुरक्षा में तैनात बल को आवश्यक निर्देश दिए।
15 स्थानों पर रहेगा डायवर्सन-
-तिलहरी मोड़ से भिटौली मार्ग दोपहर एक बजे से,रामपुर चौक से ग्वारीघाट मार्ग, कपूर क्रॉसिंग से छोटी लाइन की ओर मार्ग,मदन महल चौक से छोटी लाइन मार्ग,ब्लूम चौक से छोटी लाइन मार्ग, भंवरताल गार्डन और मदन महल थाना क्रॉसिंग से ब्लूम चौक मार्ग, पुराना बस स्टैंड चौराहा, नौदराब्रिज से और मानस भवन से तीन पत्ती मार्ग पर दोपहर 1 बजे के बाद प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
यहां वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
तीन पत्ती चौक, मालवीय चौक, सुपरमार्केट, गंजीपुरा, घमंडी चौक, बड़ा फुहारा, सराफा, कोतवाली, मिलौनीगंज, मछली मार्केट, गोहलपुर थाना रोड बलदेवबाग चौक से बड़ा फुहारा की ओर, तुलाराम चौक से गंजीपुरा,भार्गव चौक से बड़ा फुहारा, कमानिया गेट तक, दमोह नाका से छोटा फुहारा, और गोहलपुर थाना की ओर वीकल फैक्ट्री गेट नम्बर एक की तरफ सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
आरक्षण पीडि़त मोर्चा करेगा विरोध
राहुल गांधी के आगमन के दौरान एसएसी एटी एक्ट संशोधन व आरक्ष्ज्ञण के विरोध में काले झंडे दिखाए जाएंगे। राष्ट्रीय आरक्षण पीडि़त मोर्चा के अमित खंपरिया, आनंद मोहन पाठक, सुधीर नायक, दीपक पचौरी, के अनुसार सवर्ण सेना, करणी सेना, दिव्यागं संघर्ष समिति, जय राजपूताना सहित अन्य संगठन रोड शो के मार्ग पर काले झंडे दिखाएंगे।